21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हाइवा की चपेट में आने से दो भाइयों की मौत

रानीबाग ढोरी बस्ती का रहने वाला था सोनू तीन दिन पहले ही खरीदी नयी बाइक से जा रहे थे दोनों भंडारीदह-फुसरो : फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य हीरक रोड पर फुसरो-कल्याणी पीओ कार्यालय के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें बीकेबी कंपनी के तारमी साइडिंग इंचार्ज उमेश रवानी का 18 वर्षीय […]

रानीबाग ढोरी बस्ती का रहने वाला था सोनू

तीन दिन पहले ही खरीदी नयी बाइक से जा रहे थे दोनों
भंडारीदह-फुसरो : फुसरो-चंद्रपुरा मुख्य हीरक रोड पर फुसरो-कल्याणी पीओ कार्यालय के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गयी. इसमें बीकेबी कंपनी के तारमी साइडिंग इंचार्ज उमेश रवानी का 18 वर्षीय पुत्र प्रमोद और भांजा सोनू शामिल हैं. रानीबाग ढोरी बस्ती निवासी सोनू ने तीन दिन पहले ही नयी बाइक खरीदी थी. दोनों नयी बाइक से कल्याणी की ओर जा रहे थे. कल्याणी पीओ ऑफिस के समीप विपरित दिशा से आ रहे एक हाइवा ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी.
दोनों युवक सड़क पर दूर जा गिरे तथा खड़े ट्रक ( जेएच 02 के-6705) से जा टकराये और गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के बाद हाइवा चालक वाहन लेकर भाग गया. लोग दोनों घायलों को केंद्रीय अस्पताल ढोरी ले गये. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर बोकारो रेफर कर दिया गया.
हाइवा की चपेट में आने
बोकारो ले जाने के क्रम में दोनों की रास्ते में ही मौत हो गयी. बीजीएच पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही डुमरी विधायक जगरनाथ महतो, सीसीआर डीएसपी रजतमनी बाखला, इंस्पेक्टर पी लियांगी, चंद्रपुरा थाना प्रभारी द्वारिका राम, चंद्रपुरा सीओ गुलजार अंजूम, तुरिया मुखिया नकुल महतो, तारमी मुखिया वासुदेव महतो, दौलत महतो, सुभास महतो, ढोरी प्रक्षेत्र के ओपी सिंह घटनास्थल पहुंचे.
घटनास्थल पर मौजूद विधायक.
आक्रोशित लोगों ने मुख्य मार्ग को किया जाम
आक्रोशित लोगों ने फुसरो-चंद्रपुरा मार्ग को कल्याणी में विधायक के नेतृत्व में जाम कर दिया. लोगों का कहना है कि लोकल सेल ही गाड़ियां लगे होने के कारण सड़क जाम हो जाता है और इसी कारण यह घटना घटी. सड़क से गाडियां हटाने के लिए डुमरी विधायक के नेतृत्व में प्रबंधन से वार्ता हुई लेिकन िवफल रही. समाचार लिखे जाने तक मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर रखा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें