रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण आजकल अपनी फिल्म ये जवानी है दीवानी के प्रमोशन में काफी व्यस्त हैं. फिल्म के प्रमोशन के दौरान रणबीर कपूर और दीपिका एक दूसरे के काफी करीब नज़र आए. दोनों ने मीडिया के सामने कई बार अपने रिलेशन के बारे में भी पूछे गये सवालों के जवाब दिये.
रणबीर कपूर के इंटरव्यू के दौरान बात करते हुए ये भी कहा कि उनकी पर्नैलिटी शाहरुख खान या सलमान खान जैसी नहीं है कि मेरे होने भर से फिल्म हिट हो जाएगी. मुझे अपने किरदार में ढ़लना पड़ता है. ताकि मैं लोगों को उस किरदार में दिखूं ना कि रणबीर कपूर के रुप में नज़र आउं. रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण ने एक दूसरे के बारे में भी कई सारी बातें शेयर कीं. दीपिका पादुकोण ने फिल्म में अपने किरदार नैना के बारे में बताते हुए कहा कि नैना का किरदार रियल दीपिका से काफी मिलता जुलता है. नैना बिल्कुल दीपिका के ही जैसी हैं.