को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी आशुतोष वर्मा के साथ हुई है घटना
Advertisement
सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता से 12 लाख की ठगी
को-ऑपरेटिव कॉलोनी निवासी आशुतोष वर्मा के साथ हुई है घटना ब्यूटी पार्लर की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो महिलाओं ने की ठगी बोकारो : को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 123 निवासी आशुतोष वर्मा से एक माता व बेटी ने ब्यूटी पार्लर की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली […]
ब्यूटी पार्लर की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर दो महिलाओं ने की ठगी
बोकारो : को-ऑपरेटिव कॉलोनी के प्लॉट संख्या 123 निवासी आशुतोष वर्मा से एक माता व बेटी ने ब्यूटी पार्लर की फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी कर ली है. आशुतोष वर्मा सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता हैं. घटना की प्राथमिकी श्री वर्मा ने सोमवार को बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी है. मामले में दिल्ली निवासी ब्यूटीशियन महिला इचा सांगवा लौंगचर व अनुतला जमील को अभियुक्त बनाया गया है. दोनों महिला रिश्ते में मां व बेटी हैं. श्री वर्मा के अनुसार, उक्त दोनों महिला दिल्ली में कैलीफोर्निया ब्यूटी एस्पा नामक कंपनी की ब्यूटी पार्लर चलाती हैं. दोनों महिला की अच्छी जान-पहचान आशुतोष वर्मा की पत्नी से थी.
श्री वर्मा की पत्नी बोकारो में कैलीफोर्निया ब्यूटी एस्पा कंपनी की फ्रेंचाइजी लेकर ब्यूटी पार्लर खोलना चाह रही थी. इसके लिए दोनों महिलाओं से बात की. फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम महिलाओं ने 12 लाख रुपये मांगा. दोनों महिलाओं बोकारो आकर आशुतोष वर्मा से 12 लाख रुपया लिया. रुपया भुगतान करने के कई माह बाद भी कंपनी की फ्रेंचाइजी नहीं मिली. श्री वर्मा ने इस संबंध में महिलाओं से बातचीत की, तो उन्होंने फ्रेंचाइजी दिलाने व रुपये वापस करने से भी इनकार कर दिया. इसके बाद घटना की प्राथमिकी स्थानीय बीएस सिटी थाना में दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement