18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज से दो रुपया महंगा मिलेगा सुधा दूध

बोकारो. कच्चे दूध की खरीद मूल्य व अन्य खर्चों में हुई वृद्धि के कारण एक दिसंबर 16 से सुधा दूध दो रुपये महंगा मिलेगा. साथ ही दुग्ध खाद्य पदार्थ की कीमत में भी इजाफा हुआ है. इस संबंध में बोकारो डेयरी की ओर से सूचना प्रकाशित की गयी है. बोकारो डेयरी के मुख्य कार्यपालक ने […]

बोकारो. कच्चे दूध की खरीद मूल्य व अन्य खर्चों में हुई वृद्धि के कारण एक दिसंबर 16 से सुधा दूध दो रुपये महंगा मिलेगा. साथ ही दुग्ध खाद्य पदार्थ की कीमत में भी इजाफा हुआ है. इस संबंध में बोकारो डेयरी की ओर से सूचना प्रकाशित की गयी है.

बोकारो डेयरी के मुख्य कार्यपालक ने बुधवार को बताया गुरुवार से सुधा टोंड दूध एक लीटर 36 रुपया व आधा लीटर 19 रुपया, सुधा स्टैंडर्ड दूध एक लीटर 40 रुपया व आधा लीटर 20, सुधा गोल्ड आधा लीटर 24 रुपया, सुधा स्मार्ट आधा लीटर 17 रुपया, टी स्पेशल 1 लीटर 38 रुपया व आधा लीटर 19 रुपया, सुधा स्टैंडर्ड-एलेकेस्टर दूध आधा लीटर 25 रुपया में मिलेगा. इसके अलावा पनीर 200 ग्राम 60 रुपया, टेबु बटर 100 ग्राम 42 रुपया, पेड़ा-कलाकंद-मिल्ककेक 100 ग्राम 35 रुपया व 250 ग्राम 80 रुपया, गुलाबजामुन 1 किलो 180 रुपया, रसगुला एक किलो 175 रुपया, प्लेन दही 200 ग्राम 25 रुपया, 2 किलो 200 रुपया व 5 किलो 475 रुपया में मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें