संशोधित वरीयता सूची 03 दिसंबर के पहले जारी हो जायेगी. संशोधित लिस्ट बीएसएल के इंट्रानेट व नगर सेवा भवन के नोटिस बोर्ड पर उपलब्ध होगा. उसके बाद क्वार्टर आवंटन की प्रक्रिया शुरू होगी. लाइसेंस पर 1000 क्वार्टर विभिन्न सेक्टरों में आवंटित किया जायेगा.
योजना के तहत सेक्टर-1, 6, 8, 9, 11 व सेक्टर-12 के ई/एफ/ईएफ प्रकार के आवास आवंटित होंगे. बीएसएल व बीपीएससीएल के वैसे पूर्व कर्मचारी या उनके आश्रित जो 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2016 की अवधि के दौरान बीएसएल या बीपीएससीएल से सेवानिवृत/पृथक हुए हों, उन्हें लाइसेंस पर आवास आवंटित होगा. सिक्योरिटी डिपॉजिट के तौर पर 1,50,000 रूपये मात्र व अन्य शुल्क के तौर पर 36,300 रुपये मात्र जमा करना है. विस्थापित श्रेणी के आवेदकों को 75,000 रुपये मात्र बतौर सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करना है.