18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऊपरघाट में चार नक्सली गिरफ्तार!

भंडारीदह : पेंक-नारायणपुर थाना और निमियाघाट थाना क्षेत्र के चचरिया व भवानी जंगल में सीआरपीएफ ने शनिवार को सर्च अभियान के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चारों नक्सली डुमरी प्रखंड के उत्तराखंड से आकर यहां एक सप्ताह से रह रहे थे. यहां सांगठनिक विस्तार व गतिविधियों में तेजी लाने के लिए नावाडीह के […]

भंडारीदह : पेंक-नारायणपुर थाना और निमियाघाट थाना क्षेत्र के चचरिया व भवानी जंगल में सीआरपीएफ ने शनिवार को सर्च अभियान के दौरान चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. चारों नक्सली डुमरी प्रखंड के उत्तराखंड से आकर यहां एक सप्ताह से रह रहे थे. यहां सांगठनिक विस्तार व गतिविधियों में तेजी लाने के लिए नावाडीह के ऊपरघाट के आदिवासी बहुल गांवों में बैठक कर रहे थे.

इसकी भनक सीआरपीएफ को मिली और सर्च अभियान के दौरान चारों को गिरफ्तार किया गया. बताया जाता है कि इन्हीं के इशारे पर 25 किलो का केन बम भी पुलिस ने जब्त किया है. हालांकि नक्सलियों की गिरफ्तारी की पुष्टि पुलिस ने नहीं की है.

नावाडीह में 25 किलो का केन बम बरामद
नावाडीह. नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पोटसो पंचायत के भवानी-गोरमारा जंगल में पुलिस बल को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा लगाया गया 25 किलो का शक्तिशाली केन बम बरामद हुआ है.
नावाडीह में…
शनिवार की देर रात को बोकारो पुलिस व सीआरपीएफ के संयुक्त तत्वावधान में चलाये जा रहे सर्च अभियान के दौरान इसे बरामद किया है. केन बम को जंगल में डिफ्यूज कर दिया गया है. सर्च अभियान में सीआरपीएफ 26 वी वाहिनी की ‘डी’ कंपनी के सहायक कमांडेंट संदीप कुमार हाती सहित नावाडीह थाना प्रभारी शामिल थे.
जानकारी के अनुसार सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि भवानी-गोरमारा मुख्य पथ में बोकारो – गिरिडीह के सीमा क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा केन बम बिछा कर रखा गया है. सीआरपीएफ व बोकारो पुलिस ने सर्च अभियान चलाया तो घंटों मशक्कत के बाद केन बम बरामद हुआ. स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि उक्त केन बम डिफ्यूज के समय जोरदार आवाज हुई.
इससे पूर्व भी नावाडीह पुलिस ने ऊपरघाट के विभिन्न स्थानों पर सर्च अभियान चला कर कई केन बम बरामद किया है. हाल में उग्रवादी संगठनों ने नारायणपुर, लाहिया, बंशी, बारीडीह, पलामू, कंजकिरो, पिलपिलो आदि गांवों में पोस्टर चिपका कर उपस्थिति दर्ज करायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें