बोकारो : सेक्टर फोर स्थित मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शनिवार से बोकारो व धनबाद जिला की सिपाही बहाली प्रक्रिया शुरू हो गयी. पहले दिन बहाली प्रक्रिया में धनबाद के लगभग छह सौ अभ्यर्थी शामिल हुए. इसमें महिलाओं की संख्या 173 थी. स्टेडियम के पास सुबह से ही अभ्यर्थियों की भीड़ जुटने लगी थी.
बहाली के दौरान एक अभ्यर्थी ने मेडिकल बोर्ड के एक चिकित्सक पर मेडिकल पास कराने का प्रलोभन देने का आरोप लगाया. पुलिस ने रात में ही स्टेडियम को अपने कब्जे में ले लिया था. बहाली प्रक्रिया के अध्यक्ष सह एसपी बोकारो वाइएस रमेश, जैप चार के समादेष्टा नौशाद आलम, धनबाद के ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन, मुख्यालय डीएसपी अशोक कुमार तिर्की, यातायात डीएसपी बोकारो संतोष रजवार व अन्य अधिकारी सुबह से शाम तक स्टेडियम में मौजूद रहे.
उनकी देख-रेख में पूरे दिन बहाली का प्रक्रिया संचालित हुई. बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाये रखने का पूरा प्रयास किया गया. सीसी टीवी कैमरा में पूरी प्रक्रिया रिकॉर्ड होती रही. स्टेडियम में घुसने के बाद सबसे पहले उम्मीदवार के प्रमाण पत्रों की जांच की जा रही थी. इसके बाद उम्मीदवार को चिप लगी विशेष प्रकार को टोपी पहनायी जा रही था.