बोकारो: मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शनिवार से होने वाली सिपाही की बहाली की शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार को बोकारो डीसी राय महिमापत रे एसपी वाइएस रमेश व जैप के समादेष्टा नौशाद आलम ने तैयारी की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिया. बहाली के चेयर मैन बोकारो एसपी […]
बोकारो: मोहन कुमार मंगलम स्टेडियम में शनिवार से होने वाली सिपाही की बहाली की शारीरिक जांच परीक्षा की तैयारी पूरी हो गयी है. शुक्रवार को बोकारो डीसी राय महिमापत रे एसपी वाइएस रमेश व जैप के समादेष्टा नौशाद आलम ने तैयारी की समीक्षा की व आवश्यक दिशा निर्देश दिया.
बहाली के चेयर मैन बोकारो एसपी ने बताया कि तैयारी पूरी कर ली गयी है. बहाली शनिवार की सुबह 06 बजे से शाम पांच बजे तक चलेगी. गौरतलब है कि बोकारो जिला के 275 व धनबाद जिला के 544 सिपाही के रिक्त पद के लिए बहाली हो रही है.
बिचौलियों की नहीं गलेगी दाल : एसपी ने बताया कि बहाली प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है.
इसके लिए 32 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये है. वहीं यूफोरिया नामक कंपनी की मदद से नयी तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा. इसमें सभी अभ्यर्थियों को टोपी दी जायेगी. इसमें एक चिप लगा रहेगा. चिप कंप्यूटर से जुड़ा रहेगा. इसकी मदद से दौड़ सहित अन्य शारीरिक जांच की मॉनीटरिंग की जा सकेगी.
तीन सदस्यीय टीम करेगी मेडिकल जांच : एसपी ने बताया कि दौड़ व अन्य शारीरिक जांच के बाद अभ्यर्थियों की मेडिकल जांच करायी जायेगी. इसके लिए तीन सदस्यीय मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.