जैनामोड़ : जरीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत केंदुवाडीह के एक युवक को माेबाइल चोरी के आरोपी में ग्रामीणों ने पकड़ा. उससे मोबाइल बरामद करने के बाद ग्रामीणों ने चेतावनी देकर छोड़ दिया. रविवार की सुबह नौ बजे जैनामोड़ स्थित मां अंबे कॉम्प्लेक्स में स्थित अंबे वस्त्रालय के मालिक मोनू माथुर की जेब से सैमसंग जे 2 मोबाइल गायब हो गया.
उन्होंने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने के बाद संदेह के आधार पर एक दुकानदार से पूछताछ की. दुकानदार ने केंदुवाडीह के एक युवक को मोबाइल ले जाते हुए देखने की बात कही. इसके बाद मोनू ने केंदुवाडीह पहुंचकर सीधे उक्त युवक से मोबाइल मांगा. पहले तो उसने मोबाइल नहीं लेने की बात कही. दबाव बनाने के बाद उसने स्वीकार किया कि उसने ही मोबाइल लिया है. मोबाइल बरामद करने के बाद श्रीश्री सार्वजनिक दुर्गा मंदिर के संयोजक मनोज सिंह ने 101 बार कान पकड़ कर उठक-बैठक करायी.