चास: चास नगर परिषद् क्षेत्र में 96 लाख की लागत से नाली, सड़क व नागरिक सुविधा मंद से मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण किया जायेगा. यह फैसला सोमवार को स्थायी समिति चास नगर परिषद की बैठक में लिया गया.
अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष गंगा देवी भालोटिया ने की. इसमें परिषद क्षेत्र के चास चेक पोस्ट, शनि मंदिर, चास प्रखंड कार्यालय के पास व आइटीआइ मोड़ में यात्री पड़ाव बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया. निर्माण कार्य के लिए शीघ्र डीपीआर बनाने का निदेश दिया गया.
टैक्स वसूली कमेटी गठित
बैठक में होल्डिंग टैक्स व अन्य कर वसूली पर जोर दिया गया. इसके लिए एक कमेटी बनायी गयी. इसमें सामाजिक क्षेत्र से मनोज कुमार सिंह, मुकेश राय, गोपाल मुरारका, टीए खान, सुबोध कुमार, रामाशंकर, राज किशोर पोद्दार, मो आजाद, दीपक डे आदि को रखा गया है. मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष अब्दुल वाहिद खान, मो आजाद, संतोष राउत, पूनम देवी आदि उपस्थित थे.