इसमें महाराष्ट्र का बॉलीवुड फैशन, राजस्थान की घाघरा-चोली, गुजरात का डंडिया स्पेशल, बंगाल की मिष्टी, भागलपुर का सिल्क, झारखंड का टेराकोटा, यूपी का बुनकर साड़ी… स्टॉल शामिल होंगे. कार्निवाल की तैयारी अंतिम चरण में है. यह जानकारी मंगलवार को क्लब की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने क्लब की ओर से सिटी सेंटर सेक्टर चार में प्रेस वार्ता में दी.
Advertisement
रोटरी क्लब के मिड टाउन कपल्स का कार्निवाल 22 से
बोकारो. 22 अक्तूबर से आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स का कार्निवाल फेस्टिवल शुरू होगा. यह कार्निवाल नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फार्म में दो दिनों तक चलेगा. दो दिवसीय कार्निवाल में विभिन्न राज्यों के 45 स्टॉल होंगे. इसमें महाराष्ट्र का बॉलीवुड फैशन, राजस्थान की घाघरा-चोली, गुजरात का डंडिया स्पेशल, बंगाल की मिष्टी, भागलपुर […]
बोकारो. 22 अक्तूबर से आयोजित रोटरी क्लब ऑफ बोकारो मिड टाउन कपल्स का कार्निवाल फेस्टिवल शुरू होगा. यह कार्निवाल नया मोड़ स्थित वेस्टर्न फार्म में दो दिनों तक चलेगा. दो दिवसीय कार्निवाल में विभिन्न राज्यों के 45 स्टॉल होंगे.
हर आयु वर्ग के लिए विशेष व्यवस्था: श्रीमती अग्रवाल ने बताया : क्लब शहर के विभिन्न हिस्सों में तीन प्रोजेक्ट पर कार्यरत है. पेटरवार में सबरी सेवा कैंप में नि:शुल्क सिलाई का प्रशिक्षण, आसस विद्यालय, सेक्टर-12 में शौचालय निर्माण, सेक्टर 01 स्थित स्वामी विवेकानंद आश्रम में कंप्यूटर सेंटर में प्रौढ़ शिक्षा संचालित किया जा रहा है. सचिव साक्षी जौहर ने बताया : कार्निवाल में हर आयु वर्ग के लिए विशेष व्यवस्था होगी. कार्निवाल से प्राप्त राशि विभिन्न कार्यक्रम में खर्च की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement