यह विचार जमशेदपुर से पहुंचे महंत साधुशरण साहेब ने सोमवार को कबीर पंथ धर्मदास वंशावली दामाखेड़ा छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में सेक्टर-9 में आयोजित श्रीश्री शिवधारी साहेब की 18वीं पुण्यतिथि समारोह को संबोधित करते हुए कही.
महंत साधुशरण साहब ने कबीर पंथ की पवित्र श्वेत पताका फहराकर और निसान पूजा कर समारोह शुरू किया. भजनों की प्रस्तुति ने माहौल को भक्तिमय बना दिया. अंत में भव्य भंडारा हुआ. मौके पर संत भीम साहेब, दीवान भगत राम, ललन शर्मा, अवधेश दास, नरेश दास, भगेरन दास, प्रकाश दास, सुनील शर्मा, सामेदव भगत, रवि शंकर प्रसाद, रितेश सिंह, धर्मदास कुमार, धर्मराज कुमार, अमर जीत कुमार, इंद्रजीत कुमार, अभय कुमार, अरुण कुमार, विवेक कुमार, कुसुम कुमारी, गीता देवी, सुनीता देवी, धर्मशीला कुमारी, ललिता देवी, चंचल शर्मा, बेबी शर्मा, सावित्री कुमारी समेत दर्जनों श्रद्धालु पूजा मे शामिल हुए.