21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नगर निगम के दिलो-दिमाग में नहीं बसा है सोलागीडीह तालाब

चास: शहर की गंदगी व कचरों के फेके जाने से चास जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागीडीह तालाब के घाट पर कचरों का अंबार लग गया है. तालाब का तट शैवाल, घास से भर ही गया है. सफाई नहीं होने से तालाब के आसपास बदबू फैल रही है. साथ ही तालाब का पानी का रंग बदल कर […]

चास: शहर की गंदगी व कचरों के फेके जाने से चास जोधाडीह मोड़ स्थित सोलागीडीह तालाब के घाट पर कचरों का अंबार लग गया है. तालाब का तट शैवाल, घास से भर ही गया है. सफाई नहीं होने से तालाब के आसपास बदबू फैल रही है. साथ ही तालाब का पानी का रंग बदल कर हरा हो गया है. तालाब के आसपास 25 हजार की आबादी रहती है.

स्थानीय लोग तालाब के पानी से अनुष्ठान समेत कई कार्य करते हैं, लेकिन गंदगी के कारण लोगों परेशानी आ रही है. पवित्रता व श्रद्धा का प्रतीक लोकपर्व छठ करीब आ रहा है. गंदगी और कचरे का हाल यही रहा तो व्रतियों के लिए यहां अर्घ्य देना कठिन होगा. मौजूदा हालत को देखते हुए सोलागीडीह तालाब को जीर्णोद्धार की तत्काल जरूरत है.

निगम के अधीन नहीं है तालाब : झारखंड सरकार की ओर से शहरी क्षेत्रों के तालाबों को शहरी निकाय के अधीन करने का निर्देश जारी किया गया है. एक वर्ष बीत जाने के बावजूद यह तालाब चास नगर निगम के अधीन नहीं आ पाया है. राज्य सरकार के फैसले के बाद निगम ने मत्स्य विभाग के साथ सिर्फ पत्राचार किया है. इस दिशा में और कोई कार्रवाई नहीं हुई. मत्स्य विभाग अभी भी तालाब की बंदोबस्ती कर रहा है. मत्स्य विभाग को तालाब से लाखों की आय होती है. इसके बावजूद तालाब के विकास पर कुछ भी खर्च नहीं किया जाता है.

50 लाख खर्च के बाद है यह हाल : निगम ने घाट निर्माण मद में 50 लाख से अधिक खर्च किया है. निर्माण के दो वर्ष के अंदर घाट की स्थिति दयनीय हो गयी है. घाट के किनारे कचरों का अंबार लगा हुआ है. घाट के आसपास काफी घास उग आया है. अब लोगों को नहाने में काफी परेशानी हो रही है. तालाब धनबाद-पुरूलिया एनएच 32 पर है. इस कारण इसका महत्व बढ़ जाता है. तालाब व एनएच के बीचोबीच फुटपाथ की स्थिति काफी खराब है. तीन सौ मीटर के फुटपाथ में एक सौ से अधिक गड्ढे बन गये हैं. सोलागीडीह तालाब करीब सात एकड़ में फैला है. इसके बावजूद निगम के दिलो दिमाग में अब तक सोलागीडीह तालाब नहीं बस पाया है. फलत: क्षेत्र के सबसे बड़े तालाब का जीर्णोद्धार नहीं हो पा रहा है.

फंड के अभाव में सोलागीडीह सहित अन्य तालाबों का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है. जीर्णोद्धार की कार्य योजना बना कर प्रतिवेदन नगर विकास विभाग को भेजा जायेगा. नगर विकास की स्वीकृति के बाद जीर्णोद्धार संभव हो जायेगा. फिलहाल छठ पूजा के पहले सोलागीडीह सहित अन्य तालाबों की सफाई करा दी जायेगी.

कृष्ण कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी, चास नगर निगम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें