Advertisement
बोकारो के 5000 लोगों का 150 करोड़ लेकर चिटफंड कंपनी चंपत
सुनील तिवारी/सीपी सिंह बोकारो : बोकारो में चिट फंड कंपनी के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है. बैंक से ज्यादा ब्याज दर व सुविधा के नाम पर 5000 से अधिक लोगों को चूना लगाया गया है. भुक्तभोगी एलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड पर बोकारो से 150 करोड़ रुपया से अधिक लेकर चंपत होने का आरोप […]
सुनील तिवारी/सीपी सिंह
बोकारो : बोकारो में चिट फंड कंपनी के नाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है. बैंक से ज्यादा ब्याज दर व सुविधा के नाम पर 5000 से अधिक लोगों को चूना लगाया गया है. भुक्तभोगी एलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड पर बोकारो से 150 करोड़ रुपया से अधिक लेकर चंपत होने का आरोप लगा रहे हैं.
कंपनी के टार्गेट ग्रुप में बीएसएल कर्मी व अधिकारी अधिकाधिक रहे. बोकारो व आसपास के 5000 से अधिक लोगों को कंपनी ने अपना शिकार बनाया है. सभी लोग अब आंदोलन के मूड में आ गये हैं.
2002 में सिटी सेंटर से ऐसे पड़ी नींव : वर्ष 2002 में सिटी सेंटर में एलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड का कार्यालय खोल कर एजेंटों की टीम तैयार की गयी.
बीएसएल अधिकारी व कर्मी से सीधा संपर्क किया गया. सात अक्तूबर 2016 को उपराष्ट्रपति तथा सेबी अध्यक्ष को लिखे बोकारो स्टील रिटायर्ड एंप्लाइज एसोसिएशन के पत्र में तृणमूल कांग्रेस के राज्य सभा सदस्य केडी सिंह को कंपनी का मालिक व अध्यक्ष बताया गया है. बैंक से दो प्रतिशत ज्यादा ब्याज दर का झांसा दिया गया. ग्राहकों को हर एंगल से प्रभावित किया गया. शुरुआती दौर में लोगों ने कम राशि का निवेश किया. कम राशि के हर निवेश पर कंपनी ने पूरा लाभ दिया. इससे प्रभावित लोगों ने ज्यादा से ज्यादा निवेश शुरू किया.
सेबी व उपराष्ट्रपति से शिकायत : कंपनी में सबसे ज्यादा निवेश बोकारो इस्पात संयंत्र के सेवा मुक्त व कार्यरत लोगों का है. निवेश रिफंड नहीं होने की स्थिति में बोकारो स्टील रिटायर्ड इंप्लाइज एसोसिएशन ने कंपनी की शिकायत स्टॉक एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (सेबी) व माननीय उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी से की. सात अक्तूबर को की गयी इस शिकायत पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. कंपनी में निवेश करने वाले लोग हैरान व परेशान हैं.
चरणबद्ध आंदोलन की तैयारी : रविवार को सिटी सेंटर सेक्टर-04 स्थित होटल रॉयल दरबार में निवेशकों की बैठक हुई. एलकेमिस्ट इन्वेस्टर बचाओ संघर्ष समिति का गठन किया गया. राजेंद्र विश्वकर्मा समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गये. श्री विश्वकर्मा ने निवेशकों के न्याय के लिए चरणबद्ध आंदोलन की बात कही. 31 अक्तूबर को एलकेमिस्ट टाउनशिप इंडिया लिमिटेड के बोकारो कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर लोगों को इस कंपनी की सच्चाई बतायी जायेगी. 10 नवंबर को निवेशकों की रैली निकाली जायेगी. रैली सेक्टर-04 स्थित बचत उद्यान से डीसी ऑफिस तक जायेगी.
मुख्यमंत्री को देंगे त्राहिमाम संदेश
एलकेमिस्ट इन्वेस्टर बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा ने बताया : 10 नवंबर को आयोजित रैली में बोकारो के 5000 निवेशक शामिल होंगे. रैली के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री को त्राहिमाम संदेश दिया जायेगा. चूंकि सरकार ही कंपनी को लाइसेंस देती है, इसलिए सरकार को निवेशकों की जिम्मेदारी लेनी होगी. कोई सुनवाई नहीं होने पर समिति जंतर-मंतर, दिल्ली में प्रदर्शन कर केंद्र सरकार से मामले में हस्तक्षेप करने की मांग करेगी. समिति में उपाध्यक्ष : राम आगर सिंह व एसएनपी गुप्ता. सचिव : राजेंद्र सिंह. कोषाध्यक्ष : नथुनी राव. सदस्य : एमडी ठाकुर, आरपी सिंह, रामनाथ मिश्रा, एसएन प्रसाद, गुप्तेश्वर शर्मा व नीलिमा कुमारी को बनाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement