Advertisement
गोमिया व महुआटांड़ थानेदार को शो-काॅज
बोकारो: क्राइम मीटिंग के बाद एसपी ने पत्रकारों को बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के थानेदारों को सूचना तंत्र मजबूत करने और अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. हाल के दिनों में गोमिया व महुआटांड़ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक उड़ाने व मालगाड़ी जलाने की घटना इसका संकेत है. उग्रवादियों के सक्रियता की भनक […]
बोकारो: क्राइम मीटिंग के बाद एसपी ने पत्रकारों को बताया कि उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के थानेदारों को सूचना तंत्र मजबूत करने और अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है. हाल के दिनों में गोमिया व महुआटांड़ थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक उड़ाने व मालगाड़ी जलाने की घटना इसका संकेत है. उग्रवादियों के सक्रियता की भनक थानेदार को नहीं मिली. यह उनकी शिथिलता का परिचायक है.
इस संबंध में गोमिया व महुआटांड़ के थाना प्रभारी को शो काॅज भी जारी किया गया है. उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चलाने के लिए 20 सूत्री योजना तैयार की गयी है. एसपी ने कहा कि पर्व के माहौल के बावजूद इस माह रिपोर्टिंग केस से 40 अधिक केस का निष्पादन किया गया है. आने वाले पर्व को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने की योजना भी तैयार की गयी. एसपी ने कहा सभी पेट्रोलिंग वाहन पर जीपीएस लगाया जायेगा, ताकि किसी भी समय गश्ती वाहन के लोकेशन का पता लगाया जा सके.
अधिकारियों को दी बधाई : बैठक के दौरान एसपी ने दुर्गा पूजा व मुहर्रम के दौरान जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस अधिकारियों को बधाई दी. प्रोन्नति पाकर अन्य जिला गये छह पुलिस अधिकारियों को सम्मानित भी किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement