बोकारो: मार्च 2014 से लाइसेंस पर क्वार्टर मिलना शुरू हो जायेगा. इस खबर को और पुख्ता एनजेसीएस सदस्य व क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) के महामंत्री राजेंद्र सिंह कर रहे हैं. खबर है कि मार्च 2014 से लाइसेंसिंग का काम शुरू होगा.
फिलहाल, लाइसेंस पर दिये गये 4500 क्वार्टर का सर्वेक्षण का काम चल रहा है. एक महीना पहले बोकारो पुलिस ने बीएसएल को आपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए क्वार्टरों का सर्वेक्षण कराने को कहा था. इधर, क्वार्टर लाइसेंसिंग योजना को शुरू करने के लिए भी प्रबंधन पर स्थानीय स्तर से काफी दबाव बनाया जा रहा था. बताते चलें कि लगभग 3000 हजार के क्वार्टर के सर्वेक्षण का काम पूरा हो गया है. फरवरी के अंत तक सर्वेक्षण का काम चलेगा.
रद्द होंगे लाइसेंस
सर्वेक्षण के बाद कई लाइसेंसधारियों पर गाज भी गिरने वाली है. कई सालों से प्रबंधन को यह शिकायत मिल रही है कि लाइसेंस पर मिले आवासों को कई लाइसेंस धारी ने या तो बेच दिया है या फिर किराया पर लगा दिया है. सर्वेक्षण की रिपोर्ट के आधार पर वैसे क्वार्टर को रद्द कर दिया जायेगा, जिसे लाइसेंस पर लेने के बाद किराया पर दिया गया हो या बेच दिया गया हो. ऐसे आवासों को रद्द करने के बाद इन आवासों को भी लाइसेंस पर दोबारा दिये जाने की योजना है. सर्वेक्षण के रिपोर्ट से ही यह तय हो पायेगा कि कितना आवासों को लाइसेंस पर दिया जाना है.
2500 कर्मी लगाये हुए हैं टकटकी
बोकारो में लगभग 2500 सेवानिवृत्त कर्मी हैं जो लीज या लाइसेंस पर क्वार्टर लेने की आस में है. सेक्टर 3 व 4 को छोड़ कर बाकी सेक्टरों में लगभग 1500 ई व ईएफ क्वार्टर खाली है. सर्वेक्षण के बाद लगभग 1000 क्वार्टर खाली होने की उम्मीद है. लाइसेंस योजना में इस बार थोड़ा फेरबदल भी होगा. ऐसे गाइडलाइन बनाये जायेंगे कि लाइसेंस पर दिये गये आवासों को बेचना या किराया पर देना मुश्किल होगा. बताते चलें कि लाइसेंस योजना के तहत 33 महीने के लिए प्रबंधन आवास को रिटायर बीएसएल कर्मियों देती है. हर 33 माह के बाद नवीनीकरण का काम होता है.
मार्च में निकलेगा सर्कुलर
लाइसेंस से संबंधित सकरुलर मार्च में निकल जायेगा. फिलहाल, क्वार्टरों की जांच का काम चल रहा है. लाइसेंस पर क्वार्टर देने के लिए चारों एनजेसीएस के स्थानीय नेता (इंटक के वीरेंद्र चौबे, एटक के अनिरुद्ध, सीटू के बीडी प्रसाद व एचएमएस के राजेंद्र सिंह) बीएसएल प्रबंधन से लगातार संपर्क में है. इडी-पी एंड ए ने इससे संबंधित फाइल बीएसएल सीइओ को बढ़ा दी है. फाइल सीइओ के पास पहुंचते ही एसपी बोकारो का पत्र क्वार्टर जांच के लिए आ गया. जांच का काम चल रहा है. मार्च 2014 में लाइसेंस पर क्वार्टर से संबंधित सकरुलर निकल जायेगा. सेक्टर-3 व 4 को छोड़ कर जो सेवानिवृत कर्मी को आवास नहीं मिला है, उन्हें और जो सेवानिवृत्त कर्मी जिस क्वार्टर में रह रहे हैं, उसी क्वार्टर को (अगर इएफ टाइप में है) लगभग 2500 इएफ क्वार्टर लाइसेंस पर दिया जायेगा.
राजेंद्र सिंह , महामंत्री, क्रांतिकारी इस्पात मजदूर संघ (एचएमएस) सह सदस्य एनजेसीएस