तीन दिन चलेगा आंदोलन
Advertisement
जिला के 84 सरकारी डॉक्टर आज से नहीं देंगे ओपीडी सेवा
तीन दिन चलेगा आंदोलन इमरजेंसी सेवा व पोस्टमार्टम सेवा पर नहीं रहेगी रोक बोकारो : बोकारो जिले के 144 सरकारी अस्पतालों में 28 से 30 सितंबर तक मरीजों को ओपीडी सेवा नहीं मिलेगी. जिले के 84 सरकारी चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे. ओपीडी सेवा के साथ कागजी कार्य भी बाधित किया जायेगा. […]
इमरजेंसी सेवा व पोस्टमार्टम सेवा पर नहीं रहेगी रोक
बोकारो : बोकारो जिले के 144 सरकारी अस्पतालों में 28 से 30 सितंबर तक मरीजों को ओपीडी सेवा नहीं मिलेगी. जिले के
84 सरकारी चिकित्सक अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार करेंगे. ओपीडी सेवा के साथ कागजी कार्य
भी बाधित किया जायेगा. झारखंड
हेल्थ सर्विसेस एसोसिएशन के बोकारो जिला प्रवक्ता डॉ निकेत चौधरी ने कहा कि इस दौरान चिकित्सक इमरजेंसी सेवा व पोस्टमार्टम सेवा को बहाल रखेंगे.
झासा के समर्थन में आया आइएमए चास : आइएमए चास के अध्यक्ष डॉ मनोज श्रीवास्तव, सचिव डॉ अवनिश श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष डॉ संगीत कुमार बयान जारी कर कहा है कि झासा के चिकित्सकों की मांगें जायज हैं. दो दिनों के अंदर इस पर पहल नहीं हुई तो आइएमए चास से जुड़े सभी चिकित्सक 30 सितंबर को झासा के समर्थन में ओपीडी सेवा बंद रखेंगे. इमरजेंसी सेवा बहाल रहेगी.
क्या हैं चिकित्सकों की मांगें : मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट जल्द लागू हो, चिकित्सकों की पदोन्नति जल्द मिले और दंत चिकित्सकों की लंबित सुविधा बहाल हो.
इमरजेंसी सेवा के लिए तैयार सदर अस्पताल में स्वास्थ्यकर्मी .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement