21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनचर्या में बदलाव रोगों की जड़ : सुनील

स्वास्थ्य. इलेक्ट्रोस्टील ने सियालजोरी में लगाया शिविर, सैकड़ों लोगों का किया गया इलाज इलेक्ट्रोस्टील सियालजोरी में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शनिवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन 350 लोगों की जांच हुई व चिकित्सीय परामर्श दिया गया. तलगड़िया : शिविर में इलेक्ट्रोस्टील के सीओओ सुनील कत्याल ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी, थकना मना […]

स्वास्थ्य. इलेक्ट्रोस्टील ने सियालजोरी में लगाया शिविर, सैकड़ों लोगों का किया गया इलाज

इलेक्ट्रोस्टील सियालजोरी में आयोजित दो दिवसीय नि:शुल्क चिकित्सा शिविर शनिवार को संपन्न हुआ. अंतिम दिन 350 लोगों की जांच हुई व चिकित्सीय परामर्श दिया गया.
तलगड़िया : शिविर में इलेक्ट्रोस्टील के सीओओ सुनील कत्याल ने कहा कि भागदौड़ की जिंदगी, थकना मना है. कुछ ऐसी ही दिनचर्या लोगों की हो गयी है. जागने से लेकर सोने का समय काम के हिसाब से तय हो रहा है. इसी कारण रोग शरीर में घर बना रहा है. दिनचर्या में बदलाव के कारण रोग बढ़ रहे हैं. कुछ रोग तो कॉमन हो गये हैं, जिससे लगभग लोग त्रस्त हैं. लोकनायक जयप्रकाश नारायण नेत्र अस्पताल के चिकित्सक डॉ विक्रांत सिंह ने कहा : रोग से लड़ने के लिए शारीरिक रूप से मजबूत होना जरूरी है. मजबूती सिर्फ बाहरी तौर पर नहीं, बल्कि आंतरिक रूप से मजबूत होना भी आवश्यक है
इसके लिए सही खान-पान व बेहतर दिनचर्या जरूरी है. प्रबंधक करूणानिधि, इलेक्ट्रोस्टील के सीएसआर प्रमुख कौशिक गुप्ता, डॉ केके रंगशु, शंकर सुमन, राकेश सिंह, राकेश मिश्रा, पूनम समेत कई अधिकारी, कर्मी व ग्रामीण मौजूद थे.
खैराचातर में लगाया मेडिकल कैंप : कसमार. कसमार प्रखंड के खैराचातर स्थित गांधी रोड में शनिवार को फोर्टिस एस्कार्ट आलम हॉस्पिटल रांची ने नि:शुल्क चिकित्सा शिविर लगाया़ इसमें खैराचातर, बगदा, बसरिया, उदयमारा, सिंहपुर, भवानीपुर, लोधकियारी, मेरमहारा, बगियारी, पुरनी बगियारी, मूंगो आदि गांवों के 200 मरीजों की जांच की. दवा भी दी गयी. डॉ पीके सिंह, डॉ कृष्णा, डॉ संतोष कुमार, डॉ एनसी गोराई व डॉ बीके पांडेय ने मरीजों की जांच की़ शिविर में ब्रेन, स्पाइन, बैक बोन व नस से जुड़ी बीमारियों की जांच विशेष तौर पर की गयी. सहयोगी के रूप में निर्मल कुमार महतो, नूनीबाला देवी, धनंजय कुमार, ब्रजेश कुमार पांडेय आदि मौजूद थे़
अच्छे स्वास्थ्य के लिए सही खान-पान और बेहतर दिनचर्या है जरूरी
इलेक्ट्रोस्टील द्वारा आयोजित शिविर में लोगों की जांच करते चिकित्सक.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें