18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों की कोशिश से चोर लौटे बैरंग

जैनामोड़: स्थानीय सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों ने जरीडीह प्रखंड की अरालडीह पंचायत में स्थित बीएसएनएल के टावर से बीती रात चोरी के प्रयास को नाकाम कर दिया. बीती रात अपराधियों ने टावर हउस का गेट तो तोड़ दिया, पर एचबीएल की सभी बैटरी ले जाने में नाकाम रहे. स्थानीय सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों ने साहस […]

जैनामोड़: स्थानीय सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों ने जरीडीह प्रखंड की अरालडीह पंचायत में स्थित बीएसएनएल के टावर से बीती रात चोरी के प्रयास को नाकाम कर दिया. बीती रात अपराधियों ने टावर हउस का गेट तो तोड़ दिया, पर एचबीएल की सभी बैटरी ले जाने में नाकाम रहे. स्थानीय सुरक्षा गार्ड व ग्रामीणों ने साहस के साथ अपराधियों के मंसूबे पर पानी फिर दिया़ ग्रामीणों के जगने पर सभी चोर जान बचा कर भाग निकले़ इस बाबत सुरक्षा गार्ड ने वारदात से अवगत कराते हुए थाना को एक अर्जी दी है़.
एकजुटता आयी काम : जानकारी के मुताबिक बीती रात अपराधियों का एक गैंग बीएसएनएल के टावर के चैंबर में लगी कुल 48 बैटरी चोरी कर ले जाने की मंशा से मुख्य गेट का ताला तोड़ कर अंदर प्रवेश किया. अंदर चैन से बंद चैंबर को हेक्सा ब्लेड से खोल लिया तथा 20 बैटरी निकाल कर बाहर झाड़ियों में छुपा दी. इसी बीच टावर से कुछ दूर स्थित घर में मौजूद टावर के सुरक्षा गार्ड आनंद कुमार महतो की नजर टावर पर पड़ी तो उन्होंने एविएशन लैंप की रोशनी बंद देखी. आशंकित गार्ड ने तत्काल शोर गुल कर ग्रामीणों को एक जुट किया. सभी के पहुंचने तक चोर फरार हो गये. ग्रामीणों ने पीछा भी किया, लेकिन वे चारपहिया वाहन से भागने में सफल रहे. जल्दबाजी में भागने के क्रम में चोरो का एक रेंच व दो हेक्सा ब्लेड छूट गया है़.
दो-दो बार हुई चोरी : वारदात की सूचना टावर के इंजीनियर, स्थानीय मुखिया हेमचंद मांझी, पंसस मोतीलाल मांझी व वार्ड सदस्य को दी गयी़ अलसुबह सभी टावर स्थल पर पहुंच वारदात की जानकारी ली. इसकी लिखित सूचना थाना को दी गयी़ बीएसएनएल के अभियंता संतोष सिन्हा व दलजीत राम ने कहा कि इससे पहले भी इसी टावर में मार्च 2014 व 29 सितंबर 2015 को दो-दो बार चोरी जैसी वारदात हो चुकी है़ एक बार तो यहां तैनात सुरक्षा गार्डों में देवेंद्र कुमार महतो, मंगरू महतो व लखु महतो का हाथ-पैर रस्सी से बांधकर चोरी को अंजाम देने की नाकाम कोशिश की थी. दूसरी बार 24 बैटरी चोरी कर ले जाने में सफल भी रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें