बोकारो: चास मु. थाना क्षेत्र के भवानीपुर-चंदनकियारी रोड में इंटरनेशनल इंजीनियरिंग वर्क्स के मालिक राजेंद्र नाथ महतो से पांच लाख रुपये रंगदारी मांगने आये चार अपराधियों को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ लिया गया. इसमें चास के भालसुंधा निवासी जवाहर महतो, बिहार के जिला रोहतास, थाना काराकाट, ग्राम कर्मा निवासी शैलेश सिंह, पटना जिला के थाना पंडारक, ग्राम मानिकपुर निवासी चंदन कुमार व उत्तर प्रदेश जिला बलिया, थाना बैरिया, ग्राम जय प्रकाश नगर निवासी ललन सिंह शामिल हैं. इन सभी के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.
व्यवसायी श्री महतो ने बताया कि वह बुधवार की सुबह दुकान में मजदूरों से काम करवा रहे थे. इसी दौरान बाइक से एक व्यक्ति आया और मजदूर से पूछा कि दुकान मालिक कहां है. उन्होंने परिचय दिया तो उसने दुकान चलाने के एवज में पांच लाख रुपये रंगदारी का मांग की. इसी दौरान स्कॉरपियो से कुछ लोग आये और उसमें एक व्यक्ति पिस्तौल दिखाते हुए गाड़ी से उतरा और बाइक सवार अपने साथी से पूछा कि रंगदारी की रकम मिली या नहीं.
पिस्तौल देख कर व्यवसायी हल्ला करते हुए भागने लगे. शोर सुन कर वहां सैकड़ों लोग आ गये तो पिस्तौल दिखाने वाला व्यक्ति स्कॉरपियो से भाग गया. बाइक सवार जवाहर महतो को लोगों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से पुलिस ने स्कॉरपियो का पीछा कर उसमें सवार तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया. पुलिस ने अपराधियों की स्कॉरपियो (जेएच 09एसी-8100) और बाइक (जेएच09एफ-5006) भी जब्त की है.