जैनामोड़ : जरीडीह प्रखंड अंतर्गत बांधडीह दक्षिणी पंचायत के बांधडीह बीच मुसलिम टोला में मंगलवार को एक प्रेमी जोड़े का निकाह कराया गया़ गोड़ाबालीडीह के मो खालीद (पिता, मो आजाद अंसारी) और बांधडीह के स्व. बदरुद्दीन खान की पुत्री साजिदा खातून के बीच एक वर्ष से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. सोमवार की देर रात को गांव के कुछ लोगों ने मवि बांधडीह के समीप देर रात दोनों को एक साथ काफी देर तक बातचीत करते हुए देखा तो उनसे पूछताछ की गयी.
दोनों ने प्रेम-प्रसंग की बात कबूल की. खालीद को ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले कर दिया़ इसके बाद मंगलवार को बांधडीह मुसलिम टोला में दोनों का निकाह कराया गया़ मौलाना मो. मजहर अंसारी ने निकाह पढ़ाया़ मौके पर बांधडीह के पूर्व सदर मोतिम अंसारी, खालीद के चाचा मंसुर अंसारी, भाई महमूद अंसारी, शमसेर अंसारी और लड़की पक्ष से बहाव अंसारी, सेराजुद्दीन अंसारी, मकबीर अंसारी, मो खालीद अंसारी, रफीक अंसारी, अली हुसैन समेत दोनों के परिजन भी मौजूद थे़