15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आम जनता को जागरुक करेगा डिजिटल वाहन : डीसी

बोकारो. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने सोमवार को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा संचालित सरकारी सेवाओं को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त ने कहा : यह वाहन जिले के सभी प्रखंडों 19 सितंबर से तीन अक्तूबर तक जाकर लोगों […]

बोकारो. बोकारो डीसी राय महिमापत रे ने सोमवार को डिजिटल इंडिया कार्यक्रम के तहत सरकार द्वारा संचालित सरकारी सेवाओं को आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराने के लिए डिजिटल वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. उपायुक्त ने कहा : यह वाहन जिले के सभी प्रखंडों 19 सितंबर से तीन अक्तूबर तक जाकर लोगों को जागरूक करेगा. राष्ट्रीय इ-गवर्नेश योजना (एनइजीपी) को आम आदमी के लिए सेवा वितरण व दक्षता सुनिश्चित करने, सस्ती कीमत पर पारदर्शित और सेवाओं की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने व सरकारी सेवाओं को सुलभ बनाने की दृष्टि से वर्ष 2006 में इसकी शुरुआत की गयी थी.

इस योजना में 31 मिशन मोड परियोजनाओं जैसे- कृषि, भूमि रिकार्ड, स्वास्थ्य, शिक्षा, पासपोर्ट, पुलिस, अदालत, नगर पालिका, वाणज्यिकर, भंडार गृह आदि को शामिल किया गया. सूचना प्रौद्योगिकी के उपयोग से सार्वजनिक सेवाओं के पूरे पारिस्थिति तंत्र को बदलने के क्रम में भारत सरकार ने भारत को डिजिटल रूप से सशक्त समाज और सूचना अर्थव्यवस्था में बदलने की दृष्टि से डिजिटल इंडिया कार्यक्रम की मंजूरी दी है. कार्यक्रम में सूचना विज्ञान पदाधिकारी एपी त्रिपाठी, जिला इ-गवर्नेस सोसाइटी के मैनेजर संजीव प्रसाद, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी विकास कुमार हेंब्रम व जिले के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

कब कहां भ्रमण करेगा वाहन : जागरूकता अभियान के तहत बोकारो थर्मल में प्रचार-प्रसार होगा व इसी तरह 20 सितंबर को कुलपनिया व बेरमो, 21 सितंबर को जरीडीह बाजार, 22 सितंबर को आमाडीह व भोजुडीह, 23 सितंबर को तेलो व नर्रा, 24 सितंबर को चंद्रपुरा, 25 सितंबर को तालमी व बुरसेरा, 26 सितंबर को सिजुआ व बांधगोरा, 27 सितंबर को दुगधा, 28 सितंबर को गोमिया, 29 सितंबर को होसिर व ललपनिया, 30 सितंबर को कथारा, एक सितंबर को बांधडीह एवं साड़म, दो सितंबर को जैना व टांड़ बालीडीह व तीन सितंबर को भेंडरा व पेटरवार में प्रचार-प्रसार होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें