उन्होंने अपने-अपने इलाके में लगने वाले मेला के आयोजकों से संपर्क कर सभी प्रकार की सुरक्षा उपकरणों व समुचित मात्रा में लाइट की व्यवस्था कराने की बात कही. पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया.
इस दौरान एसपी ने समुचित गश्ती की व्यवस्था के अलावा ट्रैफिक व्यवस्था ठीक रखने का निर्देश दिया. उन्होंने शहर के सभी थानेदारों को अपने स्तर से संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया. बैठक में डीएसपी सिटी अजय कुमार,चास एसडीपीओ अरविंद कुमार सिंहा के अलावे सभी इंस्पेक्टर व थाना प्रभारी मौजूद थे.