बोकारो: बोकारो स्टील प्लांट से जनवरी 2014 माह में सेवानिवृत्त होने वाले कर्मियों के लिए शुक्रवार को मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में एक विदाई समारोह का आयोजन किया गया़. समारोह में महाप्रबंधक (सामग्री प्रबंधन) महेंद्र प्रसाद साहु मुख्य अतिथि रह़े सहायक महाप्रबंधक (कार्मिक- सेवाएं व अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) मीनम मिश्र ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया़ सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निबटारा प्रकोष्ठ) यूएस रूद्रा ने सेवा निवृत्त हो रहे कर्मियों को अंतिम निबटारा संबंधी जानकारी दी़ सहायक प्रबंधक (कार्मिक-अंतिम निपटारा प्रकोष्ठ) डॉ नंदा प्रियदर्शिनी ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों का बायोडाटा प्रस्तुत किया़
सुखमय जीवन की कामना : मुख्य अतिथि श्री साहु ने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को उनके निष्ठापूर्ण सेवा के लिए बधाई देते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की़ उन्होंने सेवानिवृत्त हो रहे कर्मियों को सेवा प्रमाण पत्र व उपहार भी भेंट किय़े संचालन डॉ प्रियदर्शिनी ने किया़
संकार्य प्रभाग से 43 अधिशासी : जनवरी 2014 में बीएसएल से कुल 59 अधिशासी तथा 341 अनधिशासी सेवानिवृत्त हो रहे हैं़ इनमें संकार्य प्रभाग से 43 अधिशासी व 267 अनधिशासी, परियोजनाएं से 2 अधिशासी व 2 अनधिशासी, सेवा वर्ग से 14 अधिशासी व 72 अनधिशासी शामिल हैं़
महाप्रबंधक की विदाई : महाप्रबंधक व इससे ऊपर के स्तर के अधिकारियों के लिए सीइओ सम्मेलन कक्ष में अलग से आयोजित किये गये एक विदाई समारोह में महाप्रबंधक (प्रबंधन सेवाएं) एनएस श्रीराम व महाप्रबंधक (आंतरिक अंकेक्षण) चंद्र भूषण को विदाई दी गयी़ श्री मैत्र ने उन्हें प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह व अंतिम निपटारे से जुड़े दस्तावेज भेंट किये.