सशिविमं-02/ए. धनबाद विभाग के प्राचार्यों की बैठक
Advertisement
शिक्षक का कर्म समाज के लिए उपयोगी: हिमांशु
सशिविमं-02/ए. धनबाद विभाग के प्राचार्यों की बैठक मंचासीन मुख्य अतिथि व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी व संगीत शिक्षक. बोकारो : स्वयं को सुधारना संसार की सबसे बड़ी सेवा होती है, लेकिन किसी अन्य के लिए मेहनत करना शिक्षकों का धर्म होता है. शिक्षक के कर्म से समाज की स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. यह […]
मंचासीन मुख्य अतिथि व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते विद्यार्थी व संगीत शिक्षक.
बोकारो : स्वयं को सुधारना संसार की सबसे बड़ी सेवा होती है, लेकिन किसी अन्य के लिए मेहनत करना शिक्षकों का धर्म होता है. शिक्षक के कर्म से समाज की स्थिति पर प्रभाव पड़ता है. यह बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय कुटुंब प्रबोधन के प्रमुख हिमांशु कुमार वर्मा ने कही. रविवार को सेक्टर 02/ए स्थित सशिविमं में दो दिवसीय धनबाद विभाग के प्राचार्यों की बैठक शुरू हुई. श्री हिमांशु बतौर मुख्य अतिथि बैठक को संबोधित कर रहे थे.
बैठक विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में हुआ. श्री हिमांशु ने कहा : काम करने के दौरान गलतियां होती है, लेकिन त्रुटिरहित काम प्रशंसनीय होता है. दूसरो के लिए हमें पूरे लगन से काम करना चाहिए. इससे खुद के साथ-साथ समाज में भी परिवर्तन होता है. अतिथियों का स्वागत प्राचार्य डॉ शैलेश मिश्र ने किया. कहा : प्रधानाचार्य के तौर पर जिम्मेदारी ज्यादा होती है. किसी स्कूल का स्तर उसके प्राचार्य से पता चलता है. विद्यार्थी के साथ-साथ शिक्षकों का सही मार्ग दर्शन की जिम्मेदारी को बिना किसी गलती के निभाने की आवश्यकता है. मंच संचालन प्रांतीय प्रचार-प्रसार प्रमुख अखिलेश कुमार ने किया.
संस्कार से हृदय परिवर्तन संभव :
धनबाद विभाग के संभाग निरीक्षक ओंकार प्रसाद सिन्हा ने कहा : विज्ञान जीवन आयाम को आरामदेह बना सकता है. यहां तक की शरीर में भी परिवर्तन कर सकता है. लेकिन बिना हृदय परिवर्तन के कोई काम संभव नहीं हो पाता. हृदय परिवर्तन संस्कार से ही संभव है. संस्कार का बीजारोपण घर के बाद स्कूल में होता है. इसलिए प्राचार्य की जिम्मेदारी बढ़ जाती है. 50 से अधिक प्राचार्य ने बैठक में हिस्सा लिया. विद्यालय प्रबंधन समिति के सचिव डॉ रामनारायण सिंह, ट्रस्ट प्रतिनिधि शिवकुमार सिंह, रामभरोसे गिरी, प्रमोद कुमार तिवारी समेत कई मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement