साढ़े सात लाख रुपयों से भरी एटीएम पोखरिया में मिली
Advertisement
तेतुलमारी से एटीएम उखाड़ी, पर रुपये निकाल न सके
साढ़े सात लाख रुपयों से भरी एटीएम पोखरिया में मिली तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नया मोड़ स्थित रुपयों से भरी टाटा इंडिकेश एटीएम को बुधवार देर रात अपराधी उखाड़ ले गये. घटना के 15 घंटे के अंदर पुलिस ने एटीएम तेतुलमारी ओसीपी पोखरिया से बरामद कर ली. एटीएम में रुपये सुरक्षित पाये गये. […]
तेतुलमारी : तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नया मोड़ स्थित रुपयों से भरी टाटा इंडिकेश एटीएम को बुधवार देर रात अपराधी उखाड़ ले गये. घटना के 15 घंटे के अंदर पुलिस ने एटीएम तेतुलमारी ओसीपी पोखरिया से बरामद कर ली. एटीएम में रुपये सुरक्षित पाये गये. सुबह जब एटीएम के बगल की दुकानें खुलीं, तो लोगों ने देखा कि टाटा इंडिकेश की दो में से एक ही एटीएम है. इसकी सूचना तुरंत तेतुलमारी पुलिस को दी गयी. पुलिस मौके पर पहुंची. इसके बाद ग्रामीण एसपी एचपी जनार्दनन, बाघमारा डीएसपी मनीष कुमार व अन्य थानों की पुलिस पहुंची.
ठेला चोरी की शिकायत पर मिली सफलता : सुबह पांडेयडीह स्थित एक कुट्टी दुकान से ठेले की चोरी हुई थी. सूचना ठेला मालिक ने सुबह में थाने में दी थी. पुलिस को शक था कि शायद इसी ठेले पर मशीन को ले जाया गया होगा. पुलिस बेलदरिया बस्ती के आसपास ठेले के निशान से होकर तेतुलमारी ओसीपी पोखरिया तक पहुंची, वहां लगभग 100 फीट गहराई में ठेले को देखा गया. इसके बाद पुलिस नीचे गयी तो चोरी गयी एटीएम क्षतिग्रस्त अवस्था में मिली.
पुलिस ने कैश बॉक्स को खोजा. 50 फीट नीचे पत्थर से ढंक कर एटीएम के कैश बाक्स को छिपाया गया था. उक्त स्थल पर लाल रंग का रूमाल था. उसके सहारे पुलिस ने उसे खोज निकाला. इस दौरान एक गैलन तथा तेल निकालने वाली पाइप बरामद की गयी. इधर, समाचार लिखे जाने तक पुलिस कैश बॉक्स तथा एटीएम को निकाल नहीं सकी है.
पोखरिया में कैश बॉक्स और एटीएम के साथ ग्रामीण एसपी.
पूर्व में भी हो चुकी है इस तरह की घटना : तेतुलमारी सुभाष चौक के गौतम मेंशन में बैंक ऑफ इंडिया की एटीएम गत 16 जनवरी को चोर काट ले गये थे, लेकिन कैश नहीं ले जा सके थे. उस समय से उक्त एटीएम बंद है. दूसरी घटना में कतरास बाजार के बैंक ऑफ इंडिया ो एटीएम को भी अपराधी तिलाटांड़ जंगल में ले जाकर गैस कटर से काट कर कैश निकालने की कोशिश की थी. लेकिन, असफल रहे थे. बाद में पुलिस ने एटीएम तथा ठेले को बरामद कर लिया था.
एटीएम में 7.5 लाख रुपये सुरक्षित
ग्रामीण एसपी ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह घटना चोरी की है. बैंककर्मियों की लापरवाही है. एटीएम में साढ़े सात लाख रुपये होने की सूचना है. एटीएम रूम में लगे दो सीसीटीवी कैमरा में से एक को क्षतिग्रस्त किया गया है. अपराधी जल्द ही पकड़े जायेंगे. रुपये सुरक्षित मिल गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement