29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो चाहता है कांग्रेस का साथ

बोकारो: बोकारो सेक्टर-1 हंस मंडप में झामुमो केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हुई. तय समय से करीब छह घंटे देर से शुरू हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के आलाकमान शिबू सोरेन, पूर्व उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झामुमो के कई बड़े नेता मौजूद थे. कांग्रेस और झामुमो का […]

बोकारो: बोकारो सेक्टर-1 हंस मंडप में झामुमो केंद्रीय कमेटी की दो दिवसीय बैठक मंगलवार से शुरू हुई. तय समय से करीब छह घंटे देर से शुरू हुई इस बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी के आलाकमान शिबू सोरेन, पूर्व उप मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन समेत झामुमो के कई बड़े नेता मौजूद थे.

कांग्रेस और झामुमो का मिल कर सरकार बनाने की कवायद में आयी सुगबुगाहट के बाद व हेमंत सोरेन के हाल में ही दिल्ली से लौटने और कांग्रेस के बड़े नेताओं की दिल्ली दौड़ के मद्देनजर इस बैठक को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. हालांकि बैठक में 18 विधायकों में से सिर्फ पांच विधायक ही नजर आये. बाकी 13 विधायक देर शाम तक नहीं पहुंचे थे. बैठक की शुरुआत सभी जिलों में पार्टी का जनाधर बढ़ाने के लिए उठाये जा रहे कदमों पर चर्चा से हुई.

बारी-बारी से सभी जिलाध्यक्षों ने अपने जिले की गतिविधियों के बारे में बताया. कार्यक्रम शुरू होने के बाद मीडिया को बैठक से बाहर जाने को कह दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से सुधीर महतो, बसंत सोरेन, हाजी हुसैन, चंपई सोरेन, जगरनाथ महतो, पोलिस सोरेन आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें