बोकारो: चक्रवाती तूफान से इलेक्ट्रो स्टील कंपनी को काफी नुकसान हुआ है. अधिकारियों का कहना है कि करीब एक करोड़ की संपत्ति बरबाद हो गयी है.
कुछ मजदूरों को चोट भी आयी है. उनका इलाज कराया जा रहा है. मालूम हो कि सियालजोरी के आसपास के क्षेत्र में रविवार को दोपहर करीब तीन बजे अचानक चक्रवाती तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया है.
कंपनी के रिहायशी इलाके में कई घरों की छत उड़ गयी. करीब 40 पिलर हिल गये. कई इलेक्ट्रॉनिक मशीनें खराब हो गयी. तूफान के बाद राहत कार्य कंपनी द्वारा चलाया जा रहा है.