18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अवैध शराब व्यवसायियों ने पुलिस बल पर हमला किया

बोकारो: गुप्त सूचना के आधार पर पिंड्राजोरा थानांतर्गत चौरा गांव में अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ छापेमारी करने गये पिंड्राजोरा पुलिस पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों ने हमला कर दिया. अवैध कारोबारियों ने थानेदार नूतन मोदी पर पथराव कर जानवेला हमला कर दिया. मंगलवार की रात हुई इस घटना में पिंड्राजोरा थानेदार व पुलिस […]

बोकारो: गुप्त सूचना के आधार पर पिंड्राजोरा थानांतर्गत चौरा गांव में अवैध शराब व्यवसाय के खिलाफ छापेमारी करने गये पिंड्राजोरा पुलिस पर अवैध कारोबार में लिप्त लोगों ने हमला कर दिया. अवैध कारोबारियों ने थानेदार नूतन मोदी पर पथराव कर जानवेला हमला कर दिया. मंगलवार की रात हुई इस घटना में पिंड्राजोरा थानेदार व पुलिस कर्मी बाल-बाल बचे. कुछ पुलिस कर्मियों को मामूली चोट भी आयी है.
मौके से पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष हमलावर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार लोगों में ग्राम चौरा निवासी संदीप गुड़िया (32 वर्ष) व महिला तालामय मरांडी (58 वर्ष) शामिल हैं. दोनों को न्यायिक हिरासत में बुधवार को जेल भेज दिया गया.
तीन माह पूर्व किया था अड्डा ध्वस्त
ग्रामीणों की शिकायत पर उक्त स्थान पर लगभग तीन माह पूर्व भी पिंड्राजोरा थानेदार नूतन मोदी ने छापेमारी की थी. इस दौरान अवैध शराब अड्डा को ध्वस्त किया गया था. कुछ दिनों बाद दोबारा उक्त स्थान पर अवैध महुआ शराब बनाने व बेचने का धंधा चालू हो गया था. इसकी सूचना ग्रामीणों ने ही पिंड्राजोरा थानेदार को दी थी. इनका कहना है कि चौरा निवासी वीरेंद्र मरांडी खुलेआम गांव में अवैध शराब बनाने का काम कर रहा है. मरांडी के अवैध शराब अड्डा पर हर समय दर्जनों शराबियों का जमावड़ा रहता है. ग्रामीण युवती व महिलाओं के साथ भी शराबी अश्लील हरकत करते हैं. इसी सूचना पर पिंड्राजोरा पुलिस ने चौरा गांव निवासी वीरेंद्र मरांडी के घर पर छापेमारी की. वीरेंद्र के घर में अवैध महुआ शराब बनाने का काम चल रहा था. पुलिस को देख कर शराबी फरार हो गये.
थानेदार ने कराया मामला दर्ज
मौके से पुलिस ने महुआ शराब बनाने में उपयोग हो रहे दो डेकची, गैलन में रखी 15 लीटर अवैध महुआ शराब व सात बड़े घड़े में रखा जावा महुआ बरामद किया है. पिंड्राजोरा थानेदार नूतन मोदी ने इस बाबत बिरेंद्र मरांडी के खिलाफ अवैध शराब बनाने का मामला दर्ज किया है. पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने के मामले में भी पिंड्राजोरा थानेदार नूतन मोदी ने अपने बयान पर मामला दर्ज किया है. इस मामले में अभियुक्तों पर पुलिस बल पथराव कर जानलेवा हमला करने, सरकारी काम-काज में बाधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है.
हमलावरों में शामिल
पिंड्राजोरा थानेदार नूतन मोदी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पुलिस बल पर हमला करने वालों में चौरा के ग्रामीण वीरेंद्र मरांडी, संदीप गुड़िया, तालामय मरांडी, उर्मिला टूडू, सतीश टूडू, बीरेंद्र मरांडी की पत्नी, बेटा, बेटी व साला को अभियुक्त बनाया गया है. इसी मामले में पुलिस ने अभियुक्त संदीप गुड़िया व तालामय मरांडी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें