बोकारो: 29 जनवरी को बोकारो स्टील प्लांट 50 साल का हो जायेगा. गोल्डेन जुबली को यादगार व ऐतिहासिक बनाने में बीएसएल प्रबंधन जुटा है. 29 जनवरी को गायक शान अपनी मंडली के साथ के साथ बीएसएल कर्मियों को झुमायेंगे. कार्यक्रम का आयोजन सेक्टर-4 स्थित स्टेडियम में किया जायेगा.
कार्यक्रम में सिर्फ बीएसएल कर्मी ही : बीएसएल के लगभग 18 हजार कर्मियों को ही कार्यक्रम का पास दिया गया है. कार्यक्रम को लेकर स्टेडियम की साफ -सफाई व रंग-रोगन का काम पूरा हो गया है. स्टेडियम के आस-पास लाइट की विशेष व्यवस्था की गयी है. सुरक्षा का भी पुख्ता इंतजाम किया गया है.