बोकारो : बालीडीह थाना क्षेत्र की 22 वर्षीय युवती को शादी का झांसा का देकर उसके साथ यौन शोषण करने का मामला प्रकाश में आया है. प्राथमिकी युवती ने शनिवार को स्थानीय थाना में दर्ज करायी है. मामले में पेटरवार थाना क्षेत्र के ग्राम बसरिया निवासी युवक छुटूलाल मांझी को अभियुक्त बनाया गया है. युवक-युवती एक ही जाति के है. इस कारण युवक का युवती के घर आना-जाना था. तीन वर्ष पूर्व युवती अपने घर में अकेली थी.
इसी दौरान युवक आया और जबरन उससे शारीरिक संबंध स्थापित किया. युवती ने विरोध किया तो युवक ने उससे शादी कर लेने की बात कह शांत करा दिया. इसके बाद युवक अक्सर युवती के घर आता और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध स्थापित करता था. छह माह पूर्व युवती की माता व भाभी को इस बात की जानकारी मिल गयी. युवती ने युवक पर शादी करने का दबाव बनाया, तो वह मुकर गया. युवक अपने जीजा देवी लाल मांझी की दुकान में दरजी का काम करता है.
युवक ने कहा कि वह अपने जीजा से इजाजत लेकर शादी करेगा. गत 13 जुलाई को युवती दुकान में गयी, तो अभियुक्त उसे देख कर भाग गया. इसके बाद यह मामला स्थानीय थाना में दर्ज कराया गया. पुलिस मामला दर्ज कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.