जैनामोड़ : एनएच 320 पर कमलापुर के समीप शुक्रवार को एक 12 चक्का खाली ट्रक (जेएच01बीएस3470) पलट कर क्षतिग्रस्त हो गया. ट्रक रांची से बोकारो की जा रहा था. तेज गति में होने के कारण खांजो नदी के समीप असंतुलित होकर सड़क किनारे 15 फुट गहरी खाई में गिर कर पलट गया़
चालक डालटनगंज के सरहसी थाना क्षेत्र के सरहसी गांव निवासी अरबाज अंसारी और खलासी वारिश अंसारी बाल-बाल बचे. चालक ने कहा कमलापुर से आगे कुछ दूर तक एनच का मरम्मत कार्य लंबित रहने से दुर्घटना हुई. स्टेयरिंग लॉक हो गया था. घटना के बाद देर रात तक दो-दो क्रेन की मदद से ट्रक को उठाने का काम जारी था़