धनबाद के बिल्डर शशिकांत सिंह की हत्या का मामला
Advertisement
छह वर्ष बाद भी शूटरों को नहीं खोज पायी पुलिस
धनबाद के बिल्डर शशिकांत सिंह की हत्या का मामला 14 अगस्त 2010 को सेक्टर 11 रेलवे फाटक के पास हुई थी हत्या बोकारो : छह वर्ष बाद भी धनबाद के बिल्डर शशिकांत सिंह की हत्या मामले में बोकारो पुलिस के हाथ खाली हैं. दर्ज मामले में रांची के लालपुर निवासी कृष्णा जायसवाल और चार अन्य […]
14 अगस्त 2010 को सेक्टर 11 रेलवे फाटक के पास हुई थी हत्या
बोकारो : छह वर्ष बाद भी धनबाद के बिल्डर शशिकांत सिंह की हत्या मामले में बोकारो पुलिस के हाथ खाली हैं. दर्ज मामले में रांची के लालपुर निवासी कृष्णा जायसवाल और चार अन्य लोगों को अभियुक्त बनाया गया था. पुलिस ने कृष्णा के घर कुर्की-जब्ती की कार्रवाई कर उसके खिलाफ चार्जशीट किया है. उसके खिलाफ स्थायी वारंट भी जारी है. पुलिस की नजर में कृष्णा आज तक फरार है. पुलिस को कृष्णा के अलावा अन्य चार की तलाश थी, लेकिन आज तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई. बोकारो पुलिस शूटरों को भी चिह्नित नहीं कर सकी है.
दिनदहाड़े कर दी गयी थी हत्या : 14 अगस्त 2010 को शशिकांत सिंह अपनी कार से धनबाद से बोकारो होते हुए रांची जा रहे थे. उनके चालक ने अपने बयान में बताया था कि दिन लगभग 11 बजे सेक्टर 11 रेलवे फाटक के समीप कार के धीरे होते ही बाइक सवार दो अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. वह कार को भगाकर घायल शशिकांत सिंह को बीजीएच ले गया, लेकिन उनकी मौत हो गयी.
पुलिस उक्त मामले में कई बार छापेमारी कर चुकी है. कृष्णा जायसवाल पुलिस गिरफ्त नहीं आया. उसके खिलाफ स्थायी वारंट निर्गत है. पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर चुकी है.
वाइएस रमेश, एसपी, बोकारो
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement