बोकारो: मंगलवार को ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित आम्रपाली सभागार में चास अनुमंडल के 57 पैक्स अध्यक्ष व प्रबंधकों के लिए जिला सहकारिता विभाग ने कार्यशाला आयोजित की. सभी नव निर्वाचित अध्यक्ष व प्रबंधकों नें कार्यशाला में बढ-चढ़कर हिस्सा लिया.
मौके पर डीडीएम नाबार्ड केएन दास ने कहा : किसानों की वित्तीय समस्याओं का समाधान ही नाबार्ड का लक्ष्य है. किसान नाबार्ड की योजनाओं को समझ कर लाभान्वित हो सकते हैं.
इससे पूर्व मौके पर उपस्थित जिला सहकारिता पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा : पैक्स व सहकारी समितियां किसानों की सर्वोच्च संस्था हैं. इसलिए पैक्स के प्रबंधकों को सदस्यता वृद्धि योजना, जमा वृद्धि योजना, सहकारी बैंक, खाद बीज व्यवसाय, धान अधिप्राप्ति व फसल बीमा पर कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी. जिला अंकेक्षण पदाधिकारी मुकुल कुमार ने कहा : किसानों को सामान्य लेखा प्रणाली की जानकारी जरूर रखना चाहिए. विभाग किसानों को लेखा संबंधी जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए प्रशिक्षण देने पर भी विचार कर रही है. कार्यशाला में सहायक निबंधक चास अंचल अमीता कुमारी, सहकारिता प्रसार पदाधिकारी चास व विभाग के सभी पदाधिकारी मौजूद थे.