बालीडीह : लीडीह थाना क्षेत्र के करहरिया पंचायत के झिलिंग टांड़ के समीप स्थित चेक डैम में कुछ असामाजिक तत्वों ने शनिवार की शाम ब्लास्ट कर पानी को दूषित कर दिया. इसकी शिकायत रविवार को ग्रामीणों ने बालीडीह थाना में की. आरोप करहरिया मुसलिम मुहल्ला के अख्तर, हुसैन, अप्पू व राजू पर लगाया गया है.
कहा है : ब्लास्ट से मछलियां मर गयीं और पानी दूषित हो गया. पानी में में बारूद की गंध फैल गयी है. इससे ग्रामीणों के समक्ष नहाने-धाेने की समस्या उत्पन्न हो गयी है. आवेदन देनेवालों में जलंधर सिंह, अखिलेश प्रसाद, वकील सिंह, दर्पण सिंह, ललित सिंह, श्रवण सिंह, अजय सिंह, कमलेश सिंह आदि शामिल हैं.