चास : चास नगर निगम के डिप्टी मेयर सहित 19 पार्षदों ने मेयर की कार्य संस्कृति के खिलाफ नगर विकास व आवास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखा है. इसकी प्रतिलिपि प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री, नगर विकास मंत्री, मुख्य सचिव व अपर नगर आयुक्त को भेजी गयी है.
पार्षदों ने लिखे पत्र में कहा है कि 17 जून को हुई बोर्ड बैठक में मेयर ने कई योजना को जबरदस्ती पारित कराने का प्रयास किया. पार्षदों ने सभी वार्ड में प्राथमिकता के आधार पर कार्य योजना तय कर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है. अगर ऐसा नही किया जाता है, तो सभी पार्षद इस माह के अंतिम सप्ताह में अनिश्चितकालीन धरना या भूख हड़ताल पर जाने को बाध्य हो जायेंगे.