बोकारो : स्थानीय त्वरित न्यायालय के जिला न्यायाधीश रंजीत कुमार की अदालत ने गुरुवार को दुष्कर्म के एक मामले में बालीडीह के प्रकाश किस्को (22 वर्ष) को दोषी करार दिया है. सजा शुक्रवार को सुनायी जायेगी. न्यायालय में यह मामला सेशन ट्रायल संख्या 114/14 व बालीडीह थाना कांड संख्या 27/14 के तहत चल रहा है. सरकार के तरफ से विशेष लोक अभियोजक राकेश कुमार राय ने पीड़िता का पक्ष न्यायालय में रखा.
घटना छह अप्रैल 2014 की है. प्रकाश और पीड़िता में दोस्ती थी. प्रकाश ने उसे झांसा देकर तुपकाडीह रेलवे स्टेशन बुलाया और स्टेशन के बगल की झाड़ी में उसके साथ दुष्कर्म किया. उसके भाग जाने के बाद पीड़िता किसी तरह अपने घर पहुंची. बोकारो जेनरल अस्पताल में इलाज के दौरान युवती ने अपना बयान पुलिस को दर्ज कराया था.