18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ लोगों पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज

चास व माराफारी थाना क्षेत्र में चला छापेमारी अभियान चास : चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को माराफारी व चास थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही सभी पर 81 हजार रुपये […]

चास व माराफारी थाना क्षेत्र में चला छापेमारी अभियान

चास : चास विद्युत विभाग की ओर से बिजली चोरी के खिलाफ शुक्रवार को माराफारी व चास थाना क्षेत्र में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान आठ लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी. साथ ही सभी पर 81 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. ग्रामीण सहायक विद्युत अभियंता अनिल सिंह के नेतृत्व में माराफारी थाना क्षेत्र के कर्नल मार्केट, झोपड़ी कॉलोनी, आजाद नगर व बांसगोड़ा क्षेत्र में बिजली चोरी के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान पांच लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गयी.
साथ ही सभी पर 61 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. छापेमारी माराफारी पुलिस के सहयोग से किया गया. मौके पर दशरथ सिंह, मुकेश कुमार सिंह, अनुलाल मांझी, रियाज सहित अन्य विद्युतकर्मी मौजूद थे. वहीं दूसरी ओर शहरी सहायक विद्युत अभियंता पप्पू की देखरेख में चास थाना क्षेत्र के राणा प्रताप नगर, आदर्शन कॉलोनी व तेलीडीह रोड क्षेत्र में छापेमारी की गयी. इस दौरान तीन लोगों के खिलाफ बिजली चोरी के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी.
साथ ही सभी पर 16 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. मौके पर जेइ नागेंद्र तिवारी, अभय कुमार सिंह, सुरेंद्र साव, शिवनंदन कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी मौजूद थे.
इन पर प्राथमिकी दर्ज : खुशी राम अग्रवाल, भगवान सिंह, हरिप्रकाश, कुंज बिहारी हांसदा, रमेश कुमार, परमपुनित सिंह, सुनील कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार आदि पर प्राथमिकी दर्ज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें