बोकारो : बीएस सिटी थाना पुलिस ने चोरी के एक मोबाइल को बेचने का प्रयास करने वाले दो युवकों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. जेल जाने वाले अभियुक्तों में हरला थाना क्षेत्र के वसंती मोड़, कुलिंग पौंड के निकट झोंपड़ी निवासी विकास पासी व दुंदीबाग झोंपड़ी निवासी पिंटू कुमार शर्मा शामिल हैं.
पुलिस ने विकास पासी के पास से चोरी का एक माइक्रोमैक्स स्मार्ट फोन बरामद किया है. घटना की प्राथमिकी बीएस सिटी थाना के जमादार मारूफ खां ने अपने आवेदन पर दर्ज करायी है. जमादार के अनुसार, उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नया मोड़ स्थित एक होटल के पास दो युवक एक महंगा मोबाइल फोन को काफी कम कीमत पर बेचने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे थे. कई लोगों से दोनों युवकों ने मोबाइल फोन बेचने का बात भी की,
लेकिन सफलता नहीं मिली. सूचना पाकर जब पुलिस पहुंची तो दोनों युवक भागने लगे. युवकों का पीछा कर पुलिस ने पकड़ा. पकड़ाये युवकों ने बताया : उक्त मोबाइल दो दिन पहले को-ऑपरेटिव कॉलोनी स्थित एक आवास से चोरी किया गया था.