आशिया आफरोज बनी टॉपर
Advertisement
बहादुरपुर में यूबीआइ ने खोला बच्चों का बचत खाता
आशिया आफरोज बनी टॉपर बोकारो : विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह के छात्रों ने इंटर कला में बेहतर प्रदर्शन किया है. 65 प्रतिशत अंक के साथ आशिया अफरोज कॉलेज टॉपर बनी हैं. 64.2 प्रतिशत अंक के साथ नमिता दूसरे व 64 प्रतिशत अंक के साथ गणेश मुर्मू तीसरे स्थान पर रहे. स्नेहा कुमारी ने 63.2 प्रतिशत व […]
बोकारो : विस्थापित महाविद्यालय बालीडीह के छात्रों ने इंटर कला में बेहतर प्रदर्शन किया है. 65 प्रतिशत अंक के साथ आशिया अफरोज कॉलेज टॉपर बनी हैं. 64.2 प्रतिशत अंक के साथ नमिता दूसरे व 64 प्रतिशत अंक के साथ गणेश मुर्मू तीसरे स्थान पर रहे. स्नेहा कुमारी ने 63.2 प्रतिशत व रूबी कुमारी ने 62.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किया. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य प्रो अनिल कुमार श्रीवास्तव ने रिजल्ट पर खुशी जाहिर करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई दी है.
स्कूल का नाम छात्रा का नाम अंक
केजीबीभी जरीडीह शिशु कुमारी 381
प्लस टू भषण उवि नावाडीह सोनम कुमारी 377
केजीबीभी जरीडीह नीलम कुमारी 369
डीवीसी उवि चंद्रपुरा सुमन कुमारी 366
डीवीसी उवि चंद्रपुरा सुमन कुमारी 366
वीकेएम आइसी चास परीक्षित शर्मा 363
डीवीसी प्लस टू चंद्रपुरा चंचला कुमारी 359
चंदनकियारी इंटर कॉलेज चंद्रा आरती कुमारी 358
प्लस टू हाई स्कूल कसमार शीतल कुमारी 354
प्लस टू हाई स्कूल कसमार उमी हबीबा 353
प्लस टू भूषण उवि नावाडीह अर्जुन कु0 महतो 353
प्लस टू भूषण उवि नावाडीह ममता कुमारी 350
चास कॉलेज चास नेहा कुमारी 349
प्लस टू हाई स्कूल चंदनकियारी आकाश दत्ता 349
वीकेएम आइसी चास ललिता कुमारी 349
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement