जैनामोड़ : रुवार की देर शाम आयी आंधी-बारिश ने क्षेत्र में जगह-जगह तबाही मचायी. खुंटरी पंचायत के सुंदरपुर निवासी कामेश्वर महतो के घर का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ पंसस अम्बिका देवी ने क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण किया और जरीडीह सीओ को सूचना दी़ सीओ ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन से जांच के बाद प्रभावित को सहायता राशि दिलायी जायेगी. आंधी से इलाके में कई पेड़ गिर गये और कच्चे मकान क्षतिग्रस्त हो गये.
Advertisement
आंधी में घर गिरा, वज्रपात से महिला घायल
जैनामोड़ : रुवार की देर शाम आयी आंधी-बारिश ने क्षेत्र में जगह-जगह तबाही मचायी. खुंटरी पंचायत के सुंदरपुर निवासी कामेश्वर महतो के घर का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया़ पंसस अम्बिका देवी ने क्षतिग्रस्त घर का निरीक्षण किया और जरीडीह सीओ को सूचना दी़ सीओ ने आश्वासन दिया कि आपदा प्रबंधन से जांच […]
दांतू में वज्रपात से महिला घायल :
कसमार. कसमार थाना क्षेत्र अंतर्गत दांतू बाजारटांड़ में गुरुवार को वज्रपात की चपेट में आकर सुषमा देवी (35 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गयी़ ग्रामीणों के सहयोग से उसे बीजीएच ले जाया गया़ सुषमा देवी दोपहर तीन बजे बेटी को ट्यूशन पहुंचाने के बाद घर लौट रही थी़ इसी दौरान आंधी-बारिश शुरू हो गयी और वज्रपात की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गयी़ खबर लिखे जाने तक घायल महिला को होश नहीं आया था़ स्थानीय मुखिया मंजू बाला देवी ने घटना की सूचना कसमार सीओ व जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक को दी है़
वज्रपात से मवेशी मरा: जरीडीह. अंचल अंतर्गत गांगजोरी पंचायत के तिलैया गांव के रामडीह टोला में वज्रपात से हरे कृष्ण मांझी का एक बैल मर गया. बैल का कीमत करीब 15 हजार रुपये है़ बैल एक पेड़ के नीचे बैठा था, इसी दौरान वज्रपात की चपेट में आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement