गिरी गाज. आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई
Advertisement
सड़क लूटकांड में पांच पुलिस कर्मी निलंबित
गिरी गाज. आदेश की अवहेलना पर कार्रवाई एसपी वाइएस रमेश ने भतुआ में हुए सड़क लूट कांड के बाद हरला थाना के पीसीआर वैन में पदस्थापित पांच पुलिस कर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिस कर्मियों में एक जमादार व चार पुलिस कर्मी शामिल हैं. इन पर लापरवाही और आदेश का उल्लंघन […]
एसपी वाइएस रमेश ने भतुआ में हुए सड़क लूट कांड के बाद हरला थाना के पीसीआर वैन में पदस्थापित पांच पुलिस कर्मियों को मंगलवार को निलंबित कर दिया है. निलंबित पुलिस कर्मियों में एक जमादार व चार पुलिस कर्मी शामिल हैं. इन पर लापरवाही और आदेश का उल्लंघन करने का आराेप है.
बोकारो : एसपी ने पीसीआर वैन के जमादार मधुकांत ठाकुर, चालक सिपाही शंभुनाथ सिंह, धनंजय कुमार, उदय नारायण दूबे व महेंद्र कुमार महतो को निलंबित कर पुलिस लाइन वापस बुला लिया है. एसपी ने इस मामले में हरला थानेदार त्रियुगी नारायण झा को भी शो-कॉज किया है. थानेदार को 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया है.
पुलिस कर्मियों की लापरवाही से हुई घटना : पुलिस कर्मियों को निलंबित व हरला थानेदार को शो-कॉज करते हुए एसपी ने कहा है कि सेक्टर 11 स्थित भतुआ पुल के निकट विगत पांच मार्च को भी लूट-पाट हुई थी. उक्त घटना की पुनरावृति ना हो. इसलिए हरला थाना में एक पीसीआर वैन देकर एक पुलिस अधिकारी व चार सशस्त्र पुलिस कर्मियों को उक्त स्थल पर नियमित रूप से गश्त करने के लिए पदस्थापित किया गया था. घटना की पुनरावृत्ति ना हो और पूर्व के लूट कांड में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए थानेदार को निर्देश दिया गया था.
साथ ही उक्त स्थल पर नियमित पेट्रोलिंग करने व निगरानी करने का निर्देश भी थानेदार को दिया गया था. कई बार एसपी ने थानेदार को मौखिक रूप से उक्त स्थल पर विशेष नजर रखने को कहा था.
इसके बाद भी पीसीआर वैन में पदस्थापित पुलिस कर्मियों ने कर्त्तव्य में लापरवाही बरती. थानेदार ने भी वरीय अधिकारी के आदेश उल्लंघन किया. नियमित रूप से पेट्रोलिंग नहीं करने के कारण विगत 29 जून को पुन: अपराधियों ने दर्जनों यात्रियों से लूटपाट की. एसपी ने कहा कि उक्त घटना की पुनरावृत्ति से स्पष्ट है कि पुलिस कर्मियों ने कर्त्तव्य निर्वाह में लापरवाही बरती है. वरीय अधिकारी के आदेश का भी उल्लंघन किया गया है.
हरला थानेदार को किया गया शो-कॉज
टुंडी के गिरोह का हाथ होने की आशंका
29 मई को हरला थाना क्षेत्र के सेक्टर 11 स्थित भतुआ पुल के निकट हुए सड़क लूट कांड में धनबाद के टुंडी के गिरोह के शामिल होने की आशंका जतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, टुंडी में इस तरह की घटना को अंजाम देने वाले कुछ अपराधियों का गिरोह है. इसी तरह की लूट की घटना कुछ माह पूर्व गिरिडीह व अन्य स्थानों पर अंजाम दिया है. सिटी डीएसपी अजय कुमार व हरला थानेदार त्रियुगी नारायण झा अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए धनबाद व गिरिडीह पुलिस की मदद से लगातार छापामारी कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement