17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोलियो अटैक से पार पाकर बने स्पोर्ट्समैन

चुनौतियों से जो नहीं घबराते हैं, अमरदीप कुमार बन जाते हैं. पोलियो के कारण एक हाथ बेकार हो गया, लेकिन अमरदीप जो कर लेते हैं, बहुत से दो हाथवाले लोग भी नहीं कर पाते. सुनील तिवारी बोकारो : कई खेल में माहिर. खूबियां, उपलब्धियां ऐसी कि कोई भी दंग रह जाये. सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स […]

चुनौतियों से जो नहीं घबराते हैं, अमरदीप कुमार बन जाते हैं. पोलियो के कारण एक हाथ बेकार हो गया, लेकिन अमरदीप जो कर लेते हैं, बहुत से दो हाथवाले लोग भी नहीं कर पाते.

सुनील तिवारी

बोकारो : कई खेल में माहिर. खूबियां, उपलब्धियां ऐसी कि कोई भी दंग रह जाये. सेक्टर-1 स्थित संत जेवियर्स स्कूल से 10वीं व डीएवी कॉलेज-चंडीगढ़ से स्नातक अमरदीप बेहतरीन फुटबॉलर, क्रिकेटर और हॉकी खिलाड़ी हैं. जब कभी दोस्ताना क्रिकेट मैच होता है, विकेटकीपर बनते हैं.

खुशमिजाज कुमार अमरदीप जरूरतमंदों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं. अमदीप एक वर्ष के थे, जब पूरे शरीर में पोलियो का अटैक हुआ. इलाज के बाद भी बायां हाथ ठीक नहीं हो पाया. अमरदीप बताते हैं कि संत जेवियर्स में चौथी कक्षा में पढ़ते थे, तो उन्हें कोई अपने साथ खेलने नहीं देता था. वह बैठ कर सबको खेलते देखते थे.

पापा भी खेलने से मना करते थे. उन्हें डर था कि खेलने से बेटे के दूसरे अंग भी बेकार हो जायेंगे. लेकिन, अमरदीप ने हार नहीं मानी. उन्होंने तभी संकल्प लिया कि कुछ करके दिखायेंगे. अकेले फुटबॉल, क्रिकेट, हॉकी खेलने लगे. चौथी कक्षा में थे, जब स्कूल की जूनियर फुटबॉल टीम के कैप्टन बने. सीनियर फुटबॉल टीम के भी कैप्टन बने. क्रिकेट और टेबल टेनिस में स्कूल का प्रतिनिधित्व किया. वह नियमित मानव सेवा आश्रम विकलांग केंद्र में बच्चों को प्रेरित करते हैं.

वह बोकारो पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष, भारत विकास परिषद के सदस्य, मानव सेवा आश्रम विकलांग केंद्र के सदस्य, बिरसा मुंडा नि:शुल्क विद्यालय सेक्टर-12 के सलाहकार व गुड मार्निंग क्लब-बोकारो के अध्यक्ष हैं. रोटरी क्लब चास के निदेशक, अध्यक्ष व सचिव और बोकारो ओल्ड जेवेरियन एसोसिएशन के अध्यक्ष व सचिव रहे हैं. चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज-चास बोकारो के सत्र 2016-18 के चुनाव में निर्विरोध कार्यकारिणी के सदस्य चुने गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें