18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनआरएचएम: बैठक में डीसी के तेवर गरम तेनुघाट डीएस को शो-कॉज

बोकारो: जिस एएनएम का परफॉरमेंस बेहतर नहीं होगा. उनका अनुबंध समाप्त कर दिया जायेगा. बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे. सभी प्रखंडों में एमसीटीएस (मदर चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम) की स्थिति बेहतर नहीं है. गोमिया व बेरमो की स्थिति तो और भी लचर है. यहां की एएनएम के कार्यो का मूल्यांकन प्रभारी चिकित्सा […]

बोकारो: जिस एएनएम का परफॉरमेंस बेहतर नहीं होगा. उनका अनुबंध समाप्त कर दिया जायेगा. बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्य कर्मी पुरस्कृत किये जायेंगे. सभी प्रखंडों में एमसीटीएस (मदर चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम) की स्थिति बेहतर नहीं है.

गोमिया व बेरमो की स्थिति तो और भी लचर है. यहां की एएनएम के कार्यो का मूल्यांकन प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी स्वयं करेंगे. यह बातें कैंप दो स्थित डीसी समाहरणालय कक्ष में एनआरएचएम की समीक्षा बैठक में सोमवार को डीसी उमाशंकर सिंह ने कही. समीक्षा बैठक में उनके तेवर काफी कड़े थे. बैठक से लापता तेनुघाट अनुमंडल अस्पताल की उपाधीक्षक (प्रभारी) डॉ फलोरेंसिया होरो को डीसी ने शो-कॉज (स्पष्टीकरण) किया. साथ ही डीपीएम, डीडीएम व डीएएएम को मूल्यांकन फॉर्म बनाने की जिम्मेवारी सौंपी, ताकि एएनएम के कार्यो का मूल्यांकन किया जा सके.

जेएसवाइ लाभुकों का खाता खोलने का निर्देश : जेएसवाइ (जननी सुरक्षा योजना) के लाभुकों को चंदनकियारी, गोमिया सहित अन्य प्रखंडों में पूरा लाभ नहीं मिल रहा है. इसका मुख्य कारण लाभुकों का बैंक खाता नहीं खुलना है. डीसी ने कहा : अविलंब लाभुकों का बैंक खाता खुले, ताकि सीधे खाता में राशि जा सके. संस्थागत प्रसव का प्रतिशत बढ़ाने की बात भी कही. प्लस पोलिया अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया.

ये थे मौजूद : मौके पर सिविल सजर्न डॉ एसबीपी सिंह, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएस सदर डॉ अजुर्न प्रसाद, डीपीएम रवि शंकर, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, डीपीसी मनीष कुमार, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीएमओ एके पोद्दार, डॉ एनपी सिंह, डॉ एसपी सिंह, डॉ जितेंद्र कुमार, प्रोएमआइएस अभय कुमार बंटी सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें