पेटरवार : बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने पेटरवार प्रखंड अंतर्गत ओरदाना पंचायत के खूंटा बाबा मंदिर में मत्था टेका. पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक श्री नारायण ने कहा कि खूंटा बाबा आस्था के केंद्र है. यहां पर बोकारो जिला सहित आसपास के जिला से प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु मन्नत मांगते हैं तथा मन्नत पूरी होने पर भक्ति व श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना करते हैं. एक सवाल के जवाब में जन सुविधाओं के घोर अभाव की बात कबूल की तथा स्थानीय जन प्रतिनिधि की मांग पर विधान सभा में समर्थन देकर सहयोग करने का भरोसा दिया.
मौके पर बोकारो जिला 20 सूत्री उपाध्यक्ष लक्ष्मण कुमार नायक, बोकारो जिला भाजपा अध्यक्ष जगरनाथ राम, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष रविशंकर जायसवाल, प्रखंड अध्यक्ष असीत कुमार बनर्जी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार सिन्हा, कसमार प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष यदुनंदन जायसवाल, बुंडू मुखिया अजय कुमार सिंह, कमलेश प्रसाद, प्रदीप नायक, अभय कपूर, डा़ अजय, देवदुलाल बनर्जी, धनेश चंद्र खन्ना, छोगा लाल सिंह, कृष्ण मुरारी प्रसाद, रीतेश कुमार सिन्हा, दिनेश गुप्ता, निरंजन महतो, नागेश्वर कुमार पिंटु आदि उपस्थित थे.