तलगड़िया : इलेक्ट्रोस्टील प्लांट सियालजोरी के पावर प्लांट में कार्यरत रैयत मजदूर भीम कुंभकार (45) की मौत बीजीएच में इलाज के दौरान रविवार रात की रात हो गयी. इसके बाद परिजन बीजीएच पहुंचकर इलेक्ट्रोस्टील प्रबंधन से मुआवजा व नियोजन की मांग करने लगे. सोमवार को प्रबंधन व भीम के परिजनों से वार्ता हुई.
इसमें भीम कुंभकार के परिवार को नियोजन व मुआवजा के रूप में पांच लाख रुपये देने पर सहमति बनी. इसके बाद पोस्टमार्टम कर परिजनों को शव सौंप दिया गया.