चास : जिला सभागार में शिक्षा परियोजना बोकारो की बैठक डीसी राय महिमापत रे की अध्यक्षता में सोमवार को हुई. डीसी ने कहा : एमडीएम सुचारू रखने के लिए सभी विद्यालय के सचिव को एक माह पूर्व ही चावल की मांग कर देनी है. इसके बाद भी चावल आवंटन नहीं मिला, तो प्राप्ति के लिए जिला के वरीय पदाधिकारी से संपर्क करें. विद्यालय सचिव विद्युतीकरण को लेकर प्रयास तेज करें. प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी को 18 मई तक विद्युत कार्यपालक अभियंता से बैठक कर लेनी होगी है. इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष की राशि से हर हाल में तीन माह के अंदर भवन निर्माण कार्य को पूरा कर लेना है.
अगर निर्माण कार्य का अग्रिम भुगतान लेने के बाद भवन निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया है, सभी को चिह्नित कर एफआइआर करना है. साथ ही दोषियों पर सर्टिफिकेट केस करना है. इसके अगले वित्तीय वर्ष की पूर्ण कार्य को हर हाल में 31 मई तक निर्गत राशि का समायोजन करा लेना है. मौके पर डीइओ महीप कुमार सिंह, डीएसइ वीणा कुमारी, एडीपीओ ज्योति खलको, अनूप मेहता, बीइइओ संजय कुमार, जय प्रकाश, राकेश रंजन आदि मौजूद थे.