कसमार : भाकपा माले, कसमार प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार को हरनाद स्थित हरिजन-आदिवासी छात्रावास में प्रखंड सचिव बुधन करमाली की अध्यक्षता में आयोजित हुई़ बैठक में माले की राज्य कमेटी के सदस्य परमेश्वर महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे़ मौके पर श्री महतो ने कहा : राजनीतिक उतार-चढ़ाव से कार्यकर्ताओं को हताश-निराश होने की जरूरत नहीं है़ कसमार प्रखंड के पिछले कुछ सालों के राजनीतिक हालात से इतना तो तय हो गया कि माले की सक्रियता से इस इलाके में असामाजिक तत्वों और भ्रष्टाचार पर अंकुश था, लेकिन बीते कुछ सालों में न केवल असामाजिक तत्वों ने समाज को गंदा किया,
बल्कि प्रखंड और अंचल समेत अन्य सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार भी बढ़ा है़ श्री महतो ने कहा : माले का संगठन कसमार प्रखंड में नये सिरे से खड़ा करके लूट और भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जायेगा़ बैठक में परमेश्वर महतो, बुधन करमाली, राजू महतो, राजेश्वर महतो, चंद्र मोहन, बगोदर के जिप सदस्य सरिता महतो, मृत्युंजय महतो, दीपक महतो, ललन महतो, राजन अंसारी, छुटुराम महतो, सुभाष महतो, लालमोहन महतो आदि शामिल थे