तलगडि़या : चास मु. थाना क्षेत्र के बेलुंजा निवासी शिवलाल रजवार के पुत्र मधुसुदन रजवार (22वर्ष) और गिरिडीह के स्व. सुधीर रजवार की पुत्री रुबिना कुमारी (19) का प्रेम विवाह पंचायती के बाद शुक्रवार की रात को बेलुंजा स्थित शिव मंदिर में कराया गया. दोनों का प्रेम प्रसंग एक वर्ष से चल रहा था. इसकी […]
तलगडि़या : चास मु. थाना क्षेत्र के बेलुंजा निवासी शिवलाल रजवार के पुत्र मधुसुदन रजवार (22वर्ष) और गिरिडीह के स्व. सुधीर रजवार की पुत्री रुबिना कुमारी (19) का प्रेम विवाह पंचायती के बाद शुक्रवार की रात को बेलुंजा स्थित शिव मंदिर में कराया गया. दोनों का प्रेम प्रसंग एक वर्ष से चल रहा था. इसकी भनक गांव के लोगों को लगी तो इसकी जानकारी दोनों के परिवार को दी गयी. मुखिया सुधांशु रजवार की अध्यक्षता में दोनों के परिजनों व ग्रामीणों की उपस्थिति में पंचायती हुई.
दोनों के परिजनों ने
शादी से इनकार कर दिया. लेकिन लड़का और लड़की ने शादी करने की इच्छा बतायी. इसके बाद दोनों की शादी कराने का निर्णय हुआ.
शादी के मौके पर मुगल रजवार, दिनेश रजवार, मां चंपा देवी, धनंजय रजवार, बलराम रजवार, बुलेन रजवार, संतोष रजवार, मोतीलाल रजवार, जितु रजवार व ग्रामीण उपस्थित थे. शिवलाल रजवार के एक और बेटे के शादी समारोह में एक सप्ताह पूर्व रुबिना अपनी मां के साथ रिश्तेदारी में आयी थी. गांव में चड़क पूजा के कारण वह यहां रह गयी. रुबिना मधुसूदन की बहन की चचेरी ननद है. मधुसुदन का गिरीडीह आना-जाना था.