18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अभियंता समेत आधा दर्जन अधिकारियों को शो-कॉज

जिला परिषद. बैठक में लिये गये कई निर्णय चास : जिला परिषद की बैठक में मौजूद नहीं रहने पर जिला स्तर के पांच अधिकारियों को शो कॉज किया गया. वहीं सदन में सही जवाब नहीं देने पर जिला परिषद के अभियंता को शो कॉज किया गया. साथ ही धान क्रय की जांच समिति से कराने […]

जिला परिषद. बैठक में लिये गये कई निर्णय

चास : जिला परिषद की बैठक में मौजूद नहीं रहने पर जिला स्तर के पांच अधिकारियों को शो कॉज किया गया. वहीं सदन में सही जवाब नहीं देने पर जिला परिषद के अभियंता को शो कॉज किया गया. साथ ही धान क्रय की जांच समिति से कराने का फैसला लिया गया. जिप की सामान्य बैठक बुधवार को जिला परिषद अध्यक्ष सुषमा देवी की अध्यक्षता में हुई. इसमें सदस्यों ने कई विभाग के अधिकारी के नहीं आने पर नाराजगी जतायी.
जिप सदस्य व पंचायत समिति सदस्यों को अब तक फंड मुहैया नहीं कराने पर चिंता व्यक्त की गयी. अगली बैठक में सेल व बीसीसीएल व अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम के अधिकारियों को आमंत्रित करने का फैसला लिया गया. जिला में डीडीसी के पदस्थापना तक जिला परिषद में कार्यपालक पदाधिकारी को एकरनामा करने का अधिकार देने का फैसला लिया गया.
सदस्यों को मिले अधिकार : जिप अध्यक्ष को डीआरडीए का प्रभार नहीं देने पर बैठक में मौजूद सदस्यों ने निंदा की. साथ ही जिला प्रशासन के खिलाफ मोरचा खोलने का फैसला लिया. जिप सदस्य संजय कुमार व विजय रजवार ने कहा : जिला प्रशासन जिप अध्यक्ष को डीआरडीए का प्रभार न देकर सदस्यों को अपमानित कर रहा है. शीघ्र प्रभार नहीं मिला तो बोकारो डीसी के खिलाफ जोरदार आंदोलन किया जायेगा.
सदस्यों को पहचानते नहीं हैं अधिकारी : जिप सदस्य गीता नायक ने कहा कि मुखिया को छोड़ किसी भी पंचायत प्रतिनिधि अधिकारी महत्व देने की बात तो दूर पहचानते तक नहीं हैं. अगर स्थिति यही रही तो सभी को सामूहिक रूप से इस्तीफा देना होगा.
जीएएसएफसी नहीं हुआ अभी तक गठन : जिप सदस्य संजय कुमार ने कहा कि बोकारो जिला बने 27 वर्ष हो गये. अभी तक बोकारो जीएएसएफसी का गठन नहीं किया गया है. जिले के किसान धनबाद जिले पर ही निर्भर है. अधिकांश राशि धनबाद में ही खर्च कर दी जाती है. बोकारो में बजट की कमी बता कर किसानों को परेशान किया जाता है. मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक वीणा कुमारी, सिविल सर्जन डॉ एस मुर्मू, जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी पारसनाथ उरांव, जिप सदस्य भरत यादव, अनीता देवी, सृष्टिधर रजवार, राजेश महतो आदि मौजूद थे.
इनसे मांगा गया स्पष्टीकरण : जिला अभियंता हरि दास, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, विद्युत कार्यपालक अभियंता तेनुघाट, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी आदि को शो कॉज किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें